ट्रैप क्वालिफिकेशन के पहले दिन ज़ोरावर सिंह संधू ने संभाली भारतीय चुनौती की अगुवाई

0
13

नई दिल्ली : अनुभवी भारतीय निशानेबाज़ ज़ोरावर सिंह संधू ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व चैंपियनशिप शॉटगन 2025 में पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया और शीर्ष निशानेबाज़ों के साथ तालमेल बनाए रखा।

ज़ोरावर ने 24 और 25 के राउंड शूट करते हुए कुल 49 हिट्स का स्कोर दर्ज किया और 133 प्रतिभागियों के मजबूत फील्ड में अपना स्थान बनाए रखा। भारतीय निशानेबाज़ी से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए @officialnrai को X और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करें।

क्रोएशिया के एंटन ग्लासनोविच और मोरक्को के तौफीक एल हमरी फिलहाल पुरुष क्वालिफिकेशन में संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 50 में से 50 का परफेक्ट स्कोर हासिल किया है।

ज़ोरावर 13 अन्य निशानेबाज़ों के साथ 49 हिट्स पर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। एथेंस स्थित मलकासा शूटिंग रेंज पर पहले दिन शानदार मुकाबले देखने को मिले। अन्य भारतीयों में, विवान कपूर और भावनाेश मेन्दिरत्ता ने भी दूसरे राउंड में परफेक्ट 25 हिट किए।

विवान ने दो राउंड में 23 और 25 का स्कोर बनाते हुए 48 हिट्स के साथ दिन का अंत किया, जबकि भावनाेश ने 22 और 25 के राउंड शूट कर 47 हिट्स दर्ज किए। पहले 50 टारगेट्स के बाद विवान 17वें और भावनाेश 40वें स्थान पर हैं। महिला ट्रैप में, कीर्ति गुप्ता ने 20 और 22 का स्कोर बनाकर 50 में से 42 हिट्स किए और 43वें स्थान पर रहीं।

नीरू धांडा ने भी 23 और 19 के राउंड के साथ 42 हिट्स कर 50वां स्थान प्राप्त किया, जबकि आशीमा अहलावत ने 20 और 19 का स्कोर बनाकर कुल 39 हिट्स दर्ज किए और पहले दिन के बाद 67वें स्थान पर रहीं।

जर्मनी की कैथरीन मुर्शे फिलहाल महिला क्वालिफिकेशन में 50 के परफेक्ट स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि स्पेन की बीएत्रिज़ मार्टिनेज 49 हिट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। ट्रैप क्वालिफिकेशन कल (16 अक्टूबर) को पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए 50 और टारगेट्स के साथ जारी रहेगा।

अंतिम 25 टारगेट्स 17 अक्टूबर को खेले जाएंगे। 125 टारगेट्स के बाद प्रत्येक श्रेणी के शीर्ष छह निशानेबाज़ फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे, जहां विश्व चैंपियनशिप के पदकों के लिए मुकाबला होगा। महिला ट्रैप फाइनल भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे और पुरुष ट्रैप फाइनल रात 7:00 बजे आयोजित किया जाएगा।

आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप शॉटगन 2025 के सभी फाइनल मुकाबले लाइव देखने के लिए आईएसएसएफ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here