नई दिल्ली: अनुभवी ट्रैप शूटर ज़ोरावर सिंह संधू का शानदार कांस्य पदक आईएसएसएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप शॉटगन 2025 का सबसे बड़ा आकर्षण रहा, जो शनिवार को ग्रीस के एथेंस स्थित मालाकासा शूटिंग रेंज में संपन्न हुई।
ज़ोरावर इस चैम्पियनशिप में फाइनल तक पहुँचने वाले एकमात्र भारतीय निशानेबाज़ रहे। इस पदक के साथ उन्होंने दिसंबर में दोहा में होने वाले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भी अपनी जगह पक्की कर ली।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन भारत की दोनों टीमों को ट्रैप मिक्स्ड टीम इवेंट में पदक मुकाबलों में जगह नहीं मिल सकी। एशियाई चैंपियन नीरू ढांडा और रजत पदक विजेता भवनीश मेदीरत्ता ने 150 में से 137 हिट्स के साथ 25वां स्थान हासिल किया, जबकि ज़ोरावर और आशिमा अहलावत की जोड़ी ने भी समान स्कोर किया और 28वें स्थान पर रही।
पुरुष ट्रैप फाइनल में, 48 वर्षीय ज़ोरावर ने कठिन मौसम परिस्थितियों के बीच संयम और अनुभव का परिचय देते हुए 31 के फाइनल स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।
उन्होंने क्वालिफिकेशन में 125 में से 122 निशाने लगाकर फाइनल में प्रवेश किया था। अन्य भारतीय निशानेबाज़ों में भवनीश मेदीरत्ता 114 हिट्स के साथ 75वें स्थान पर रहे, जबकि विवान कपूर ने 116 हिट्स लगाकर 50वां स्थान प्राप्त किया।
महिला ट्रैप स्पर्धा में आशिमा अहलावत, नीरू ढांडा और किरण गुप्ता ने भाग लिया। आशिमा और नीरू दोनों ने 109 हिट्स लगाकर क्रमशः 40वें और 43वें स्थान पर अभियान समाप्त किया, जबकि किरण गुप्ता ने पाँच राउंड में 101 स्कोर के साथ 62वां स्थान प्राप्त किया।
स्कीट इवेंट्स में, भारतीय पुरुष टीम — जिसमें भवतेघ सिंह गिल, मैराज अहमद खान, और अनंतजीत सिंह नरुका शामिल थे — को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा। भवतेघ, जो चार राउंड्स के बाद फाइनल की दौड़ में थे, अंतिम राउंड में केवल 22 हिट्स लगा पाए और 35वें स्थान पर खिसक गए। अनुभवी मैराज ने 117 स्कोर के साथ 53वां स्थान, जबकि एशियाई चैंपियन अनंतजीत ने 115 स्कोर के साथ 83वां स्थान हासिल किया।
महिला स्कीट में, रायज़ा ढिल्लों ने मजबूत प्रदर्शन किया और 116 के कुल स्कोर के साथ 16वां स्थान प्राप्त किया। वह फाइनल क्वालिफिकेशन मार्क 119 से केवल तीन अंक पीछे रहीं। गनेमत सेखों और परीनाज़ धालीवाल दोनों ने 110 हिट्स लगाईं — जिनमें से परीनाज़ 44वें और गनेमत 47वें स्थान पर रहीं।
कुल मिलाकर 15 देशों ने पदक तालिका में स्थान बनाया, जिसमें भारत नौवें स्थान पर रहा — यह स्थान उसने सात अन्य देशों के साथ साझा किया। भारतीय निशानेबाज़ी से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए @officialnrai को X और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो करें।