कोलकाता : 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही मोहन बागान सुपर जायंट ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी मोहम्मडन स्पोर्टिंग के खिलाफ 3-1 की सहज जीत दर्ज कर, 134वें इंडियन ऑयल डूरंडकप अभियान की विजयी शुरुआत की।
यह ग्रुपबी मुकाबला विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (वीवाईबीके) स्टेडियम में खेला गया। बागान की ओर सेलिस्टन को लाको ने 23वें मिनट में पहला गोल किया, जिसका जवाब मोहम्मडन के एश्ले एल्बनकोली ने 50वें मिनट में गोल कर बराबरी कर दिया।
इसके बाद 63वें मिनट में लिस्टन की असिस्ट पर सुहैल भट ने निर्णायक गोल दागा और बागान को पूरे तीन अंक दिलाए। ब्लैक एंड व्हाइट ब्रिगेड (मोहम्मडन) के लिए यह लगातार दूसरी हार रही, जिससे उनकी नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा।
मोहम्मडन के कोच मेहराज वाडू ने पिछले मैच में डायमंड हार्बर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली अपनी अपरिवर्तित प्लेइंग-11 को ही मैदान में उतारा,
जबकि मोहनबागान के कोच बस्तबरॉय ने विदेशी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद, भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों जैसे कि गोलकीपर विशाल कैथ, अनिरुद्ध थापा और लिस्टन के साथ एक मजबूत शुरुआती टीम उतारी।
हालांकि पहला मौका मोहम्मडन को ही मिला, जब 10वें मिनट में एश्लेने आधे मैदान से ही कैथ कोच कमा देने की कोशिश की। उनका शॉट क्रॉस बार से टकराकर वापस आ गया और कैथबाल-बाल बच गए।
अगली ही मिनट में बागान के थापा के लेफ्ट फ्लैंक से आए क्रॉस पर सुहैल ने एक तेज़ शॉट मारा, लेकिन गेंद दाहिने पोस्ट सेट कराकर बाहर चली गई।
इसके बाद बागान को मोहम्मडन के पेनल्टी बॉक्स के ठीक बाहर एक फ्री-किक मिली, जिसे लिस्टन ने बेहतरीन ढंग से गोल पोस्ट के ऊपर से घुमा कर नेट में डाल दिया और गोलकीपर शुभजीत को पूरी तरह छका दिया।
बागान ने आक्रामक रुख जारी रखा और 27वें मिनट में कियाननासिरी और 37वें मिनट में थापा ने बढ़त को दोगुना करने के मौके गंवा दिए। डर्बी मुकाबले का तनाव बढ़ता गया और बागान के अपूइया को मोहम्मडन के टंग्वार गुई के खिलाफ हेड बट करने के चलते रेड कार्ड दिखाया गया, जबकि मोहम्मडन के कप्तान दिपेंदु विश्वास को भी बुक किया गया।
पहले हाफ के अंत तक बागान एक गोल की बढ़त बनाए हुए था। दूसरे हाफ की शुरुआत में मोहम्मडन ने आक्रामक खेल दिखाया और जल्द ही उन्हें सफलता मिली।
लालथान किमा का तेज़ शॉट बागान के गोलकीपर कैथ ने पूरी ताकत से रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटककर एश्ले के पैरों के पास आ गई। एश्ले ने संतुलित ढंग से कैथ को छकाते हुए स्कोर बराबर कर दिया।
ये भी पढ़ें : इंफाल डर्बी में जबरदस्त मुकाबला, नेरोका और ट्राऊ ने बांटे अंक
कुछ ही मिनट बाद मोहम्मडन बढ़त ले सकता था जब सजल के शॉट पर कैथ से फिर से गेंद छिटकी, लेकिन तेजी से आगे बढ़े एडिसन सिंह को शॉट मारने से पहले ही रोक दिया गया। बागान ने जल्द ही फिर बढ़त बना ली। लिस्टन ने हाफ लाइन से गेंद उठाई और अपनी पहचान भरी शैली में अंदर कट करते हुए एक शानदार बैक हील पास सुहैल को दिया।
कश्मीरी स्ट्राइकर ने पहला शॉट मारा जिसे शुभ जीतने रोक दिया, लेकिन रिबाउंड पर सुहैल ने गलती नहीं की और बागान को दोबारा बढ़त दिला दी।
इंजरी टाइम के अंतिम मिनट में मोहम्मडन ने तीसरा गोल गंवाया, जब मैन ऑफ द मैच लिस्टन को मोहम्मडन के कप्तान दिनेश मै तेई ने बॉक्स में गिरा दिया। लिस्टन ने खुद ही पेनल्टी किक लेते हुए गोल किया और मैच को 3-1 से बागान के पक्ष में समाप्त किया।
- मोहन बागान सुपर जायंट – 3 (लिस्टन 23’, 90+6’ (पेनल्टी), सुहैल 63’)
- मोहम्मडन स्पोर्टिंग – 1 (एश्लेकोली 50’)