लखनऊ: प्रशिक्षण वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी, लखनऊ द्वारा एनसीसी ‘सी’ प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें लखनऊ के विभिन्न महाविद्यालयों से 48 सीनियर डिविज़न तथा 25 सीनियर विंग सहित कुल 73 नेवल कैडेट्स सम्मिलित हुए थे। परीक्षा का परिणाम 100% रहा जिससे यूनिट का गौरव बढ़ा।
3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी परिसर में आयोजित विशेष समारोह में कैडेट्स को ‘सी’ प्रमाण पत्र यूनिट के कमान अधिकारी कमांडर गौरव शुक्ला द्वारा प्रदान किए गए। इस समारोह में विभिन्न कालेजों के एएनओ एवं सीटीओ, पीआई तथा सिविल स्टाफ भी उपस्थित रहे और सफल कैडेट्स को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कमांडर गौरव शुक्ला ने सफल कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट्स देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और यह प्रमाण पत्र उनके समर्पण और अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने कौडेटों को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए समय का सही प्रबंधन करने की सलाह दी।
ये भी पढ़ें : गंगा तट पर योग और पर्यावरण का संगम: ‘रिवर योगा अभियान’ की शुरुआत
ये भी पढ़ें : एमओबीसी-251 का समापन, युवा सैन्य चिकित्सकों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन