नोएडा। एशियन हैंडबॉल फेडरेशन (एएचएफ) के तत्वावधान में हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के द्वारा प्रतिष्ठित 10वी एशियन महिला यूथ हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन अगले साल नोएडा में 23 जुलाई से एक अगस्त, 2023 तक होगा।
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने इस प्रतियोगिता की जानकारी देते हुये बताया कि इस चैंपियनशिप में गत विजेता कोरिया, जापान, चीन, चीनी ताइपे, ईरान, बांग्लादेश, हांगकांग, कजाकिस्तान, उज्जबेकिस्तान व मेज़बान भारत सहित 10 देश खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
एशियन हैंडबॉल फेडरेशन और हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के बीच करार
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता की पहली पांच टीमें अगले साल होने वाली वर्ल्ड यूथ महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई करेंगी। आज इस चैंपियनशिप के लिए एशियन हैंडबॉल फेडरेशन और हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के बीच करार पर हस्ताक्षर भी किये गए।
इस दौरान इंटरनेशनल हैंडबॉल फेडरेशन के उपाध्यक्ष व एशियन हैंडबॉल फेडरेशन के कोषाध्यक्ष बदर मोहम्मद अल तैयब तथा एशियन हैंडबॉल फेडरेशन के टेक्निकल डायरेक्टर तालेब. हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, महासचिव डा. तेजराज सिंह व संयुक्त सचिव स्वाति शुक्ला उपस्थित थे।
दूसरी ओर एशियन हैंडबॉल फेडरेशन के पदाधिकारियों ने नोएडा का दौरा कर सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने इंडोर स्टेडियम के साथ-साथ पाँच सितारा होटल्स को भी देखा।
भारत में हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया ही असली हैंडबॉल संघ : बदर मोहम्मद अल तैयब
इंटरनेशनल हैंडबॉल फेडरेशन के उपाध्यक्ष व एशियन हैंडबॉल फेडरेशन के कोषाध्यक्ष बदर मोहम्मद अल तैयब ने बुधवार को नोएडा में आयोजित प्रेस वार्ता में भारत में कौन सा हैंडबॉल संघ सही है.
के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि भारत में केवल एक संघ इंटरनेशनल हैंडबॉल फेडरेशन और एशियन हैंडबॉल महासंघ से मान्यता प्राप्त है और वह संघ है हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया जिसके अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव और महासचिव डा. तेजराज सिंह है।
ये भी पढ़ें : भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने एशियन गेम्स के लिए किया क्वालीफाई
उन्होंने कहा कि भारत की टीमे पहले के मुक़ाबले इंटरनेशनल लेवल पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है और जूनियर गर्ल्स में एशियन चैंपियन भी रही है और वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी क्वालीफाई कर रही है।
बदर मोहम्मद अल तैयब ने कहा कि वन कंट्री वन फेडरेशन और इंटरनेशनल हैंडबॉल फेडरेशन और एशियन हैंडबॉल फेडरेशन से सिर्फ़ और सिर्फ़ हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया को मान्यता है। दूसरे किसी को मान्यता नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत में लगातार इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स हो रहे है उसका कारण है कि हर बार अच्छी मेज़बानी की जा रही है।