लखनऊ क्रिकेट अकादमी द्वारा 15वी आल इंडिया सचिन तेंदुलकर डे नाइट ट्राफी का आयोजन 17 मई से एलसीए ग्राउंड चौक व नार्दन रेलवे स्टेडियम चारबाग पर,लीग कम नाक आउट आधार होगा
प्रतियोगिता रंगीन पोशाक सफेद बाल 40,40 ओवरो के सभी मैच होगे। सभी टीमो को चार चार मैच खेलने का अवसर मिलेगा। उदघाटन मैच एसपीपीएस जबलपुर मध्य प्रदेश बनाम यारकर किकेट अकादमी लखनऊ के बीच साय 4 बजे से नार्दन रेलवे स्टेडियम पर खेला जाएगा।
उदघाटन कीर्ति मिश्रा पूर्व अंतरराष्ट्रीय तैराक खिलाड़ी,रात 8,00 बजे नार्दन रेलवे स्टेडियम चारबाग लखनऊ,ये जानकारी लखनऊ किकेट अकादमी के सीनियर कोच कमर रज़ा ने दी।
ये भी पढ़ें : लखनऊ के विराट, शुभम, लक्ष्य व दीपांशु ने जीते स्वर्ण