आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक 1782 एफआईआर दर्ज

0
239
प्रतीकात्मक फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया
प्रतीकात्मक फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 1,18,11,896 प्रचार सामग्री हटायी गयी है।

इसमें से सार्वजनिक स्थानों से 88,62,828 एवं निजी स्थानों से 29,49,068 प्रचार सामग्री हटायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 5,94,691 पोस्टर के 38,40,879 बैनर के 29,15,467 तथा 15,11,791 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है।

सार्वजनिक व निजी स्थानों से हटायी गयी 1,18,11,896 की प्रचार सामग्री 

इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 2,55,468 पोस्टर के 13,09,269 बैनर के 8,49,469 तथा 5,34,859 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है।

इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8,93,081 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये, जिसमें से आज 721 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 630 लाइसेन्स जब्त किए गए तथा 2034 लाइसेन्स निरस्त किये गये।

प्रतीकात्मक फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया
प्रतीकात्मक फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया
अब तक 8,93,081 लाइसेन्सी शस्त्र जमा, 2034 लाइसेन्स निरस्त

इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 32,68,325 लोगों को पाबन्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 1782 एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 49 एफआईआर दर्ज की गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक 89.61 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद किया गया है। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1.75 करोड़ रुपये की बरामदगी की जांच की जा रही है।

ये भी पढे़े : 10 मार्च को 11 बजे सपा, बसपा, कांग्रेस का 12 बज जाएगा : केशव मौर्य

इसके अतिरिक्त आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 51.37 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 18,95,555 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 42.43 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 15,019 किग्रा ड्रग्स जब्त किया गया है।

साथ ही पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा अब तक लगभग 38.28 करोड़ रुपये मूल्य की 339 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त लगभग 65.52 करोड़ रूपये मूल्य की अन्य वस्तुएं भी बरामद की गयी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here