17वीं बीबीडी बी डिवीजन क्रिकेट लीग : सौमित्र-शैलेंद्र ने रुद्रांश क्लब को दिलाई जीत

0
301

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सौमित्र सिंह (3 विकेट) की फिरकी गेंदबाजी के साथ गेंदबाजों के धारदार प्रदर्शन से रुद्रांश क्रिकेट क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास  बी डिवीजन क्रिकेट लीग में डीवाईए को 30 रन से हराया।

डॉ.अखिलेश दास स्टेडियम पर रुद्रांश क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट पर 170 रन बनाये। टीम के सलामी बल्लेबाज शैलेन्द्र यादव ने 61 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

इसके अलावा कबीर अहमद ने 37 रन, शिवम तिवारी ने 26 रन, सौमित्र सिंह ने नाबाद 12 रन और अनुराग यादव ने 11 रन का योगदान किया। डीवाईए से सुनील रावत और तनिष्क वर्मा को दो-दो विकेट मिले।

जवाब में डीवाईए 27.2 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गया। टीम से ऋषि आर्यन (37) और लक्ष्य तिवारी (36) ही टिक कर खेल सके। रुद्रांश क्लब से सौमित्र सिंह ने तीन जबकि आदर्श जायसवाल और प्रखर मिश्रा ने दो-दो विकेट चटकाए।

मल्टी फैकल्टी की जीत में मनीष का शतक, आसिफ के 6 विकेट

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच आसिफ अली (6 विकेट) की धारदार गेंदबाजी और मनीष यादव (122) के शतक से मल्टी फैकल्टी प्रोफेशनल क्रिकेट एरीना ने डॉ यशपाल सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी को 257 रन के भारी अंतर से मात दी।

डॉ यशपाल सिंह मेमोरियल क्रिकेट

एसआरके मैदान पर मल्टी फैकल्टी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट पर 295 रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज मनीष यादव (122 रन, 88 गेंद, 17 चौके, 5 छक्के) ने शतक जड़ा।

वहीं विजय यादव (75 रन, 77 गेंद, 8 चौके, एक छक्का) के अर्धशतक क बाद कृतज्ञ सिंह (42 रन, 23 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) ने भी उम्दा पारी खेली। सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी से करन त्रिवेदी ने 3 विकेट जबकि हर्ष पाल ने दो विकेट चटकाए।

जवाब में सीएसडी सहारा अकादमी की पूरी टीम 15.2 ओवर में नौ विकेट पर 38 रन पर ही ढेर हो गयी। टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही और कोई  भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। आफाक ने सर्वाधिक 9 रन बनाए। मल्टी फैकल्टी  से आसिफ अली ने 7 ओवर में चार मेडन के साथ मात्र 9 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here