लखनऊ। मैन ऑफ द मैच प्रियांशु श्रीवास्तव (नाबाद 122) के आतिशी शतक और प्रभनूर सिंह (नाबाद 82) की पारियों के सहारे यूपी टिम्बर क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में यार्कर क्लब को नौ विकेट से मात दी। एक अन्य मैच में यूनिटी क्रिकेट अकादमी ने अभिजीत सिन्हा जिमखाना को 61 रन से हराया।
यूपी टिम्बर ने यार्कर क्लब को नौ विकेट से दी मात
सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर हुए मैच में यूपी टिम्बर से प्रियांशु ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए चार विकेट भी झटके। यार्कर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 211 रन बनाए।
टीम की ओर से अभिषेक रोशन (100 रन, 96 गेंद, 13 चौके, दो छक्के) ने शतक जड़ा जबकि कार्तिकेय सिंह (46 रन, 61 गेंद, 2 चौके, एक छक्के) ने भी उम्दा पारी खेली। इन दोनों के अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा सके।
यूपी टिम्बर से प्रियांशु श्रीवास्तव ने 4.5 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट और विपराज निगम ने 8 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में यूपी टिम्बर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 23.5 ओवर में एक विकेट पर 212 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की।
सलामी बल्लेबाज प्रभनूर सिंह ने 72 गेंदों पर 7 चौके व दो छक्के से नाबाद 82 रन की पारी खेली। वहीं प्रियांशु ने आतिशी पारी खेलते हुए 68 गेंदों पर 15 चौको व 7 छक्को से नाबाद 122 रन की शतकीय पारी खेली।
यूनिटी अकादमी ने अभिजीत सिन्हा जिमखाना को 61 रन से हराया
दूसरी ओर डा.अखिलेश दास स्टेडियम पर यूनिटी क्रिकेट अकादमी ने मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द मैच अमन जयसवाल (31 रन, दो विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन और सैयद अली मुत्तकी (54) के अर्धशतक से अभिजीत सिन्हा जिमखाना को 61 रन से मात दी।
यूनिटी क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाये। टीम से सैयद अली मुत्तकी ने 63 गेंदों पर 4 चौके व दो छक्के से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा अमन जयसवाल ने 31 रन, विजय रावत ने नाबाद 20 रन और सैयद मोहम्मद आगा ने 14 रन का योगदान दिया।
अभिजीत सिन्हा जिमखाना से विनीत पाल को पांच विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हए अभिजीत सिन्हा जिमखाना की टीम 37.2 ओवर में 121 रन पर आल आउट हो गयी।
सलामी जोड़ी यश राज और प्रांजल सिंह ने क्रमश: 11-11 रन बनाए। युवराज यादव ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। इसके अलावा मोनू कुमार (नाबाद 17) ही दहाई का आकड़ा पार कर सके। यूनिटी अकादमी से मोहम्मद आगा ने तीन विकेट चटकाए। अमन रिजवी और अमन जयसवाल को दो-दो विकेट मिले।