17वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग : केविएस क्लब की जीत में रुद्रवीर गुप्ता का कमाल

0
246
रुद्रवीर गुप्ता
रुद्रवीर गुप्ता

लखनऊ। मैन ऑफद मैच रुद्रवीर गुप्ता (तीन विकेट, नाबाद 101 रन)  के आलराउंड प्रदर्शन से केविएस क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में आशा फाउंडेशन को पांच विकेट से हराया।

लीग के अन्य मैचों में लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) ने चारमीनर क्रिकेट क्लब को दस विकेट से, शाकुम्भरी क्लब ने गुलमोहर अकादमी को आठ विकेट से और जयपुरिया क्रिकेट अकादमी ने अवध अकादमी को 4 रन से शिकस्त दी।

रुद्रवीर गुप्ता
रुद्रवीर गुप्ता

सीएसडी सहारा बीकेटी मैदान पर आशा फाउंडेशन की टीम 36.2 ओवर में 170 रन पर आल आउट हो गयी। सलामी बल्लेबाज सूर्यांश ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। तन्मय त्रिपाठी ने 35 और सार्थक शर्मा ने 32 रन जोड़े। केविएस क्लब से अमृत दीक्षित व रुद्रवीर गुप्ता ने तीन-तीन जबकि सफीर अब्बास ने दो विकेट हासिल किए।

जवाब में केविएस क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 25.1 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन बनाकर जीत दर्ज की। जीत में रुद्रवीर गुप्ता ने 77 गेंदों पर 13 चौके व चार छक्के से नाबाद 101 रन की पारी खेली। उत्कर्ष पाण्डेय ने 23 रन का योगदान किया।

एलसीए को यशवर्धन ने दिलाई जीत
यशवर्धन
यशवर्धन

सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) ने चारमीनार क्लब को 10 विकेट से रौंदा। चारमीनार क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.1 ओवर में नौ विकेट पर 107 रन ही बना सका। टीम से  अखिल तिवारी ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

एलसीए से नबील अजीज को चार विकेट जबकि सईद उस्मान और आदित्य प्रजापति को दो-दो विकेट मिले। जवाब में एलसीए ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 9.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए जीत के लिए जरुरी रनों का लक्ष्य पा लिया। मैन ऑफद मैच यशवर्धन ने 43 गेंदों पर 5 चौके व 14 छक्के से नाबाद 101 रन की शतकीय पारी खेली।

शाकुम्भरी की जीत में हरीश चौधरी चमके

मैन ऑफद मैच हरीश चौधरी (चार विकेट) की सहायता से शाकुम्भरी क्लब ने गुलमोहर क्रिकेट अकादमी को आठ विकेट से हराया। जीपी क्रिकेट स्टेडियम पर  गुलमोहर अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 100 रन ही बना सकी। टीम के शीर्ष चार बल्लेबाज कुल 15 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए।

कामरान सिद्दीकी ने 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। शाकुंभरी कलब से हर्ष चौधरी ने चार विकेट जबकि विकास कनौजिया व कृष्ण पटेल  ने दो-दो विकेट हासिल किए।

जवाब में शाकुम्भरी क्रिकेट क्लब ने 8.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में सलामी बल्लेबाज जाकिर अली (43 रन, 25 गेंद, 6 चौके, एक छक्का) व जितेंद्र दुबे (नाबाद 48 रन, 23 गेंद, 6 चौके, एक छक्का) ने शानदार पारी खेली।

मैन आफॅ द मैच यश राज शर्मा को हरफनमौला प्रदर्शन
यशराज शर्मा
यशराज शर्मा

स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान पर जयपुरिया क्रिकेट अकादमी ने अवध क्रिकेट अकादमी को 4 रन से हराया। जयपुरिया अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन बनाये। व्योम गुप्ता ने 33 रन, स्नेहिल पाल ने 27 रन, यश चौधरी ने 25 रन जोड़े।

ये भी पढ़े : 17वीं बीबीडी ए डिवीजन लीग : अखिल इंफ्रा की जीत में अमित चोपड़ा का नाबाद शतक

अवध अकादमी से सजल श्रीवास्तव और अंशुल सिंह को तीन-तीन विकेट मिले। जवाब में अवध क्रिकेट अकादमी 28 ओवर में 138 रन पर आलआउट हो गयी। ललित सिंह ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। जयपुरिया अकादमी से मैन ऑफ द मैच यशराज शर्मा ने चार विकेट हासिल किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here