आजीवन कारावास की सजा काट रहे 256 बंदियों की जल्द होगी रिहाई 

0
397

लखनऊ। यूपी के जेलो में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों और उनके परिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक निर्देश से खुशखबरी मिल गयी। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देश के चलते आजीवन कारावास से दंडित 256 सिद्ध दोष कैदियों की समय पूर्व रिहाई के आदेश गुरुवार यानि 12 मई को जारी हुए।

500 कैदियों की रिहाई की कार्रवाई प्रक्रियाधीन

इस क्रम में  500 कैदियों की रिहाई प्रक्रियाधीन है। उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्णय के अनुसार सिद्ध दोष कैदियों की समयपूर्व रिहाई में स्थायी नीति एवं सामान्य दया याचिका के अंतर्गत इन बंदियों के आदेश जारी हुए है।

ये भी पढ़े : राष्ट्र के विकास की मुख्यधारा से जुड़ेंगे आत्मनिर्भर बंदीजन : डीजी जेल

मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि जेलों में ओवरक्राउडिंग के हालातों के चलते  नये जेल एवं बैरक बनाये जाने का प्रस्ताव दिया गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में आगरा जेल में नये बैरक का उद्घाटन हो चुका है। निर्माणाधीन नये जेल भी जल्द बन जायेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि जेलों में बन्द कैदियों से मिलने आने वाले परिजनों, सगे, संबंधियों के बैठने एवं उनके पीने के पानी की उचित व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जेलों की नियमित साफ-सफाई एवं सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थायें दुरूस्त रखने के निर्देश सभी जेल अधीक्षकों को दिये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here