वीर नारियों को 63वीं यूपी बटालियन एनसीसी ने किया सम्मानित

0
1275

हरदोई। 63वीं यूपी बटालियन एनसीसी ने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले हमारे बहादुर सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया। समारोह का आयोजन शासकीय इंटर कॉलेज हरदोई में किया गया।इस कार्यक्रम में कई वीरनारी व परिजन को सम्मानित किया गया।

उनमें गार्डसमैन भगवान सरन जिन्होंने 24 अप्रैल 1996 को सर्वोच्च बलिदान दिया था, कि पत्नी नानी देवी, लांस नायक हरि सिंह जिन्होंने 20 अगस्त 1999 को सर्वोच्च बलिदान दिया था।

ये भी पढ़े : आगरा में अग्निवीर भर्ती रैली में पहले दिन 5170 लोग हुए शामिल

उनकी पत्नी राजेश्वरी देवी, सिपाही बंसीलाल जिन्होंने 30 जुलाई 1992 को सर्वोच्च बलिदान दिया था, की पत्नी राम देवी, ग्रेनेडियर रामबीर सिंह जिन्होंने 18 फरवरी 1985 को सर्वोच्च बलिदान दिया था, के पुत्र शिशुपाल सिंह और ग्रेनेडियर बासुदेव जिन्होंने 19 दिसंबर 1988 को सर्वोच्च बलिदान दिया था, पत्नी राज रानी शामिल थीं।

ये भी पढ़े : 20 यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन के कैंप में इन बातों का दिया जाएगा गहन प्रशिक्षण

63वीं यूपी बटालियन एनसीसी के सूबेदार मेजर ए थंगराज और सरकारी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल टीआर वर्मा ने सभी वीर नारियों और और उनके परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस दौरान स्टाफ, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी ;और 40 एनसीसी कैडेट मौजूद थे। इस अवसर पर वीर नारियों ने अपने जीवनसाथी के नि:स्वार्थ बलिदान को एनसीसी की ओर से याद किये जाने और सम्मानित किये जाने पर गर्व व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here