लखनऊ : अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की श्रेणी के लिए भर्ती रैली में गुरुवार को बाराबंकी जिले के अंतर्गत आनेवाले फतेहपुर, रामनगर, नवाबगंज, सिरसौली, गौसपुर, रामसनेहीघाट
और हैदरगढ़ तहसीलों और चित्रकूट जिले के अंतर्गत कर्वी, मऊ, मानिकपुर और राजापुर तहसीलों के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस दौरान कुल 661 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 528 (79.87%) अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया।
17 जनवरी 2025 को सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) लखनऊ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 13 जिलों – औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा,
कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ के अंतर्गत आनेवाले सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें : अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए औरैया और बांदा से आए लोग