राज्य स्तरीय हौसला स्पेशल गेम्स कल से

0
214

लखनऊ। राज्य में एकलौते स्पेशल बच्चों का छठा ‘हौसला गेम्स’ सोमवार से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरू हो रहा है। इसमें लखनऊ, बहराइच, आगरा, कानपुर में स्पेशल बच्चों के लिए काम कर रही संस्थाओं के करीब चार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुके पल्लव मेहरोत्रा, अमित श्रीवास्तव, इच्छा पटेल, हामिद, एजाज जैसे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आएंगे।

साहस स्पोर्ट्स ट्रस्ट की तरफ से आयोजित इस आयोजन में एथलेटिक्स, बोची, पावरलिफ्टिंग और रोलर स्केटिंग की प्रतियोगिताएं होंगी। स्पेशल ओलंपिक भारत के क्वार्डीनेटर एजाज अख्तर सिद्दीकी ने बताया कि इसमें बच्चों की क्षमताओं को देखते हुए कई कैटेगरी तैयार की गई हैं।

ये भी पढ़े : मैकेनिकल मावरिक्स और ऑपरेटिंग एवेंजर्स में होगी खिताबी टक्कर

आयोजन सचिव डा. सुधा बाजपेई ने बताया कि इन बच्चों को हौसला बढ़ाने के लिए सरोजनीनगर के विधायक राजेश्वर सिंह, अपर मुख्य सचिव खेल डा. नवनीत सहगल, मण्डलायुक्त रोशन जैकब, पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह, उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डा. आरपी सिंह, एशियाई गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट पद्मश्री सुधा सिंह समेत कई हस्तियां मौजूद रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here