17वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग : मेहता क्लब की जीत में जीशान व आसिफ का कमाल

0
213
मो.जीशान
मो.जीशान

लखनऊ। मो.जीशान (69) के अर्धशतक के बाद मो. आसिफ (4 विकेट) की गेंदबाजी से मेहता क्रिकेट क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में यूनिटी क्रिकेट क्लब को 145 रन के भारी अंतर से मात दी।

लीग के अन्य मैचों में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने पैरामाउंट क्लब को 6 विकेट से, एसडीएस क्रिकेट अकादमी ने आलमनगर क्रिकेट क्लब को 128 रन से और लखनऊ क्रिकेट फाउंडेशन (एलसीएफ) ने गुलमोहर क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया।

एनडीबीजी क्रिकेट मैदान पर यूनिटी क्रिकेट क्लब के खिलाफ मेहता क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 273 रन का बड़ा स्कोर बनाया। मो.जीशान (69 रन, 52 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) ने अर्धशतक जड़ा।

मो.जीशान
मो.जीशान

उनका साथ देते हुए अमन श्रीवास्तव (47 रन, 47 गेंद, 6 चौके) व मेहताब आलम (49 रन, 27 गेंद, 3 चौके, तीन छक्के) ने भी उम्दा पारी खेली। यूनिटी क्लब से विशेष ने तीन व सैयद अब्दुल्लाह ने दो विकेट चटकाए। जवाब में यूनिटी क्लब 26 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट हो गया।

टीम के सलामी बल्लेबाज ओम शुक्ला ने 77 रन चटकाए। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज  की जीत में अतुल के सात विकेट

सीएसडी सहारा बीकेटी मैदान पर खेले गए मैच में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने  मैन ऑफ द मैच अतुल विश्वकर्मा (7 विकेट) की गेंदबाजी से पैरामाउंट क्लब को 6 विकेट से हराया। पैरामाउंट क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.4 ओवर में 182 रन पर आलआउट हो गया।

आदित्य वर्मा (41 रन, 53 गेंद, 7 चौके) व आदर्श कुशवाहा (44 रन, 38 गेंद, 7 चौके, दो छक्के) ने पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। अब्दुल रहमान (44 रन, 45 गेंद, 5 चौके, एक छक्के) ने भी उम्दा पारी खेली। लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज से अतुल विश्वकर्मा ने 8 ओवर में 43 रन देकर 7 विकेट चटकाए।

लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने 30 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में  शुभम तिवारी (नाबाद 80 रन, 55 गेंद, 10 चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक के साथ कुशाग्र सिंह (43 रन, 43 गेंद, 8 चौके) ने भी शानदार पारी खेली।

एसडीएस अकादमी की जीत में सचिन मलिक का शतक
सचिन मलिक
सचिन मलिक

सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर एसडीएस क्रिकेट अकादमी ने मैन ऑफ द मैच सचिन मलिक (109) के शतक से आलमनगर क्रिकेट क्लब को 128 रन से मात दी।

ये भी पढ़े : 17वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग : रोमांचक मैच में क्रांति क्लब की 24 रन से जीत

एसडीएस अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन मलिक (नाबाद 109 रन, 93 गेंद, 5 चौके, चार छक्के) के शतक व स्वाभिमान (45) की उम्दा पारी से निर्धारित 40 ओवर में 4 विकेट पर 270 रन बनाए। जवाब में आलमनगर क्रिकेट क्लब 28.1 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन ही बना सका।

लखनऊ क्रिकेट फाउंडेशन आठ विकेट से विजयी

डा.अखिलेश दास स्टेडियम पर लखनऊ क्रिकेट फाउंडेशन ने गुलमोहर क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया। गुलमोहर अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में 143 रन बनाए। जवाब में एलसीएफ ने 23.2 ओवर में दो विकेट पर 146 रन बनाकर मैच जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here