लखनऊ. भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 72वी पुण्यतिथि के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सेक्टर 25/2G, इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में “श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि” कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल व ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया.
हर्ष वर्धन अग्रवाल ने सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी एक महान स्वतंत्रता सेनानी व समाज सुधारक थे.
उन्होंने समाज के हर वर्ग को बराबरी का अधिकार देने हेतु अनेक कार्य किए व भारत देश की प्रगति व अखंडता को ध्यान में रखते हुए आमजन को जागरूक किया. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित करवाई गई है
जो स्वयं में सरदार पटेल जी के भव्य व्यक्तित्व की कहानी कहती है. आज उनकी पुण्यतिथि पर आइए हम सब यह संकल्प लें कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की तरह ही हम अपने देश की एकता व अखंडता को कायम रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे.
ये भी पढ़े : पर्यावरण संरक्षण व देश की प्रगति में योगदान के लिए ऊर्जा बचाने का अनुरोध