शियाड : कोनैन अब्बास ने 5 गोल्ड जीत रचा इतिहास, अपना ही रिकार्ड तोड़ा

0
286

लखनऊ। शिया पीजी कालेज, लखनऊ में शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट-2023 के दूसरे दिन एथलेटिक्स में लॉग जम्प, हाई जम्प, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, शॉटपुटट, बैडमिंटन एवं टग ऑफ वॉर में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को दिखा कर आयोजन को रोचक बना दिया।

‘शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट’ के दूसरे दिन विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

आज जेवलिन थ्रो  में कोनैन अब्बास ने प्रथम स्थान हासिल किया, बैडमिंटन डबल्स (छात्र) में अर्पित शुक्ला और शाद़ाब की टीम विजय रही। बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में अभिषेक दीक्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

टग ऑफ वॉर का मुकाबला शिया रेड और शिया ब्लू के बीच खेला गया। जिसमें कोनैन अब्बास के नेतृत्व में शिया रेड ने जीत दर्ज की। इसके साथ डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, हाई जम्प, शॉट  पुट एवं लॉग जम्प में कोनैन अब्बास ने प्रथम स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया।

निदेशक, खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा डॉ.कुँवर जय सिंह ने बताया कि आज निदेशक, खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा कालीचरण पीजी कालेज के डॉ.मुकेश कुमार मिश्रा व अंतराष्ट्रीय किक  बॉक्बासिंग खिलाड़ी रबाब हैद़र ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

ये भी पढ़ें : शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट के पहले दिन के ये रहे परिणाम

उन्होंने आगे बताया कि कल फुटबाल, कबड्डी, बास्केटबॉल, बैडमिंटन (छात्रा), कैरम (छात्रा) एवं टीटी (छात्रा)  की स्पर्धा होगी एवं पुरस्कार वितरण के साथ आयोजन का समापन होगा।

इस अवसर पर बोर्ड के सदस्य डॉ.सरवत़ तक़ी, महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर एस.शबीहे रज़ा बाक़री, वित्त अधिकारी, डॉ.एमएम एज़ाज अब्बास, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ.एमएम अबु तैय्यब, प्रो.एमके शुक्ला, प्रो.बीबी श्रीवास्तव. प्रो.जमाल हैदर जैदी, डॉ.तनवीर हसन,

डॉ.नुजहत, डॉ.रज़ा शब्बीर, डॉ.अरमान तकवी, डॉ.अमित राय, डॉ.मुनेन्द्र सिंह, डॉ.आलोक यादव, डॉ.नफीस, डॉ. अली मेंहदी, डॉ.मो.अली, डॉ.हसन मेंहदी जैदी, डॉ.सै.अली मेंहदी एवंम रॉबिन वर्मा सहित शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here