डबल इंजन की सरकार से हुआ है यूपी का सर्वागीण विकास : पीयूष गोयल 

0
241

लखनऊ। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने  इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में आयोजित प्रबुद्ध जन विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि 7 वर्षों में मोदी जी ने देश में व्यवस्था को बनाने का काम किया है और व्यापार एवं उद्योग के लिए उत्साह दिया है अनेको रोजगार के अवसर पैदा किए है।

प्रबुद्ध जन विचार गोष्ठी

2017 के पहले उत्तर प्रदेश में गुंडे माफिया शराब माफिया भू माफिया का कब्जा था उत्तर प्रदेश में जो व्यक्ति नेतृत्व कर रहा था वह स्वयं दोपहर में 12:00 बजे सोकर उठता था ना उसे प्रदेश में विकास की चिंता ही थी और ना ही उत्तर प्रदेश के किसी अन्य कार्यों की चिंता थी।

वह या तो विदेश घूमने में मस्त रहते थे या सोने में मस्त रहते थे पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने आज चारों तरफ एक्सप्रेसवे का जाल बिछा रखा है। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के उत्तर प्रदेश में सर्वागीण विकास का कार्य डबल इंजन की सरकार के माध्यम से संभव हो पाया है।केंद्र में मोदी जी और राज्य में योगी जी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में चिकित्सा, स्वास्थ्य,। सड़क परिवहन एवं विभिन्न क्षेत्रों में आज उत्तर प्रदेश को दूसरे पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट को आज उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जिस तरह से जमीनी स्तर पर उतारने का काम किया जा रहा है वह निश्चित रूप से ही सराहनीय कार्य है।

ये भी पढ़े : अब अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता हो रहा किसान : नितिन गडकरी

भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख विपक्षी दलों में अतीक अहमद मुख्तार अंसारी जैसे गुंडे माफियाओं को टिकट देने की होड़ मची हुई है या कल पूरी तरह से गुंडे माफियाओं के द्वारा ही संचालित होने वाला दल है। प्रभु श्री राम प्रभु श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है।

यह हमारे लिए गर्व की बात है आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से इसका शिलान्यास हुआ यह हमारे लिए और भी गर्व की बात है। उत्तर प्रदेश में किसी का भी पलायन नहीं होगा अब उत्तर प्रदेश में यदि किसी का पलायन होगा तो सिर्फ गुंडे माफियाओं का ही पलायन होगा।

इसके साथ वो ये बोले कि 2017 के बाद 45 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास देने का काम किया गया उत्तर प्रदेश में,एक करोड़ 60 लाख से अधिक महिलाओं को उज्ज्वला योजना योजना का लाभ दिया गया।

एक  ईमानदार व्यवस्था से विकास के लिए और गरीबों के उज्जवल भविष्य के लिए बिना भेदभाव के तेज गति से  डबल इंजन की सरकार के कारण केंद्र में मोदी जी और प्रदेश में योगी जी दोनों नेताओं द्वारा कार्य किए जा रहे हैं, उनकी दूरदर्शी सोच के कारण संभव हुआ है।

चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा के 300 से अधिक सीटें मिलेगी। उत्तर प्रदेश की जनता पुनः भाजपा को स्थापित करके गुंडे माफियाओं को खत्म करके विकास की सरकार को बनाने का काम करेगी। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि व्यापारी कल्याण बोर्ड चेयरमैन मनीष गुप्ता द्वारा आयोजित गोष्ठी में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here