हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी व प्रवक्ता शिशिर को किया गया नजरबंद

0
130

लखनऊ। चारबाग स्थित खम्मनपीर की मजार पर हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन ने आज अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी और राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को उनके आवासों पर नजरबंद कर दिया गया।

ये  खबर फैलते ही सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हिन्दू महासभा के प्रान्तीय कार्यालय कुर्सीरोड और प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर पहुंच गये और प्रशासन विरोधी नारेबाजी की। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण और खम्मनपीर मजार को हटाने की मांग को लेकर आज बुधवार को सुन्दरकांड करने की चेतावनी दी थी।

ये भी पढ़ें : हिन्दू महासभा सहित कई संगठन धीरेन्द्र शास्त्री के समर्थन में उतरे

इस चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को उनके कुर्सीरोड स्थित आवास पर कल देर रात उनके आवास नजरबंद किया गया वहीं आज सुबह राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को नजरबंद किया गया।

वही पुलिस प्रशासन की इस काररवाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता शान्तिपूर्ण ढंग से हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे थे, जिसको रोकना गलत था।

श्री त्रिवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में काशी, मथुरा सहित चारबाग स्थित खम्मन पीर की मजार का मामला हो या फिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगी जिन्ना की तस्वीर का मामला हो, इसे अतिक्रमणमुक्त करने के लिये संकल्पबद्घ है और इसके लिये हिन्दू महासभा निरन्तर संघर्ष जारी रखेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here