प्रदेशीय विद्यालयी कराटे प्रतियोगिता के पहले दिन इन्होंने जीते स्वर्ण पदक

0
358

लखनऊ: आँचल, पारुल शर्मा, अंजली साहू, आदर्श सोनकर, नितेश गिरि, सिद्धार्थ गुप्ता, अभय राजपूत, मोहित, एमपी सिंह ने प्रथम प्रदेशीय विद्यालयी कराटे प्रतियोगिता के पहले दिन लखनऊ मंडल के लिए स्वर्ण पदक जीते.

चौक स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 11 मंडल से 170 खिलाड़ी खेल रहे है. प्रतियोगिता का उद्धघाटन ओम प्रकाश मिश्रा (उप जिला शिक्षा निदेशक षष्ट मण्डल लखनऊ) ने किया. जिला विद्यालय लखनऊ राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि  कराटे खेल को पहली बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालयीय  खेलो में शामिल किया गया है.

इस अवसर पर  शारीरिक शिक्षक  अनिल वर्मा (मंडलीय क्रीड़ा अधिकारी), वेद प्रकाश यादव (जिला सचिव), जसपाल सिंह (संयोजक), अमरजीत सिंह, राजकुमार त्रिपाठी, अंकुर पांडेय, आलोक भारद्वाज, पुनीत रेडक्लिफ,  हिमांशु शुक्ला व अन्य  मौजूद थे.

ये भी पढ़ें : मेजबान लखनऊ यूपी स्टेट सीनियर एवं अंडर-21 कराटे चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियन

पहले दिन विभिन्न आयु वर्गो में  लखनऊ से आँचल, पारुल शर्मा, अंजली साहू, आदर्श सोनकर, नितेश गिरि, सिद्दार्थ गुप्ता, अभय राजपूत, मोहित, एमपी सिंह ने स्वर्ण पदक जीते.

इसके अलावा  वाराणसी  से सृष्टि मौर्य, रुचि उपाध्याय, शिवानी पासवान, स्नेह लता सिंह, मुरादाबाद   से महजबीन बानो, आगरा से विष्णु कुमार, ऋषभ सिंह व मेरठ से आर्यन कुमार को स्वर्णिम सफलता मिली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here