लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी से लखनऊ पूर्व के प्रत्याशी आशुतोष टंडन के समर्थन में मुंशीपुलिया चौराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशाल जनसभा को सम्बोधित कर सरकार द्वारा किये गये कार्यो को बताया और 23 फरवरी को भारी संख्या में मतदान कर आशुतोष टंडन को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की।
लखनऊ पूर्व से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में इंदिरानगर मुंशी पुलिया चौराहे पर आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा, भाजपा नेता अपर्णा यादव के साथ आशुतोष टंडन के अलावा मुकेश शर्मा व राजेन्द्र तिवारी भी उपस्थित रहे।इसके अलावा पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में आज अलीगंज बाजार में हीवेट पॉलीटेक्निक चौराहा रहीमनगर से काली जी मंदिर होते हुए कुर्सी रोड से आईटीआई के आगे कपूरथाला चौराहे के पास तक आशुतोष टंडन ने सुधांशु त्रिवेदी व डा.दिनेश शर्मा के साथ विशाल रोड शो कर व्यापक जनसम्पर्क किया।
ये भी पढ़े : दो करोड़ नौजवानों को देंगे टैबलेट व स्मार्टफोन : मुख्यमंत्री
आज के इस रोड शो में विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के सभी मण्डल अध्यक्ष, पार्षदगणों के साथ अभिजात मिश्रा, अमित टण्डन, अशोक सिंघल, आनन्दी लाल गुप्ता, नीरज अग्रवाल, संजय जायसवाल, अरूण कुमार गुप्ता, रितेश गुप्ता, राजू, आशू, जितेश, भारत द्विवेदी, श्याम मनोहर दुबे, इन्दर अवस्थी, प्रतीक खन्ना, अशोक मिश्रा, कालिका सिंह, वशिष्ठ मुनी पाठक, रमेश गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, ब्रजमोहन गुप्ता, जितेन्द्र सैनी, अजय सनी, राजेश वर्मा, मान सिंह गोरखा, सुशीला शर्मा, रीता कश्यप, अनिता सेन, सोमेन्द्र बिष्ट, राजन बारी, आलोक चौरसिया, अरूण कुमार, मणिकान्त शुक्ला, विनोद सोनी, रवि जैन, भूपेन्द्र शर्मा, मालती सिंह तोमर, राकेश भदौरिया, शफीक सलमानी, गौरव वर्मा, इन्द्रजीत सोनी, संदीप लोधी, जीडी शुक्ला, वीपी सिंह, ब्रजमोहन पाण्डेय, सुरेन्द्र रावत आदि व्यापारी कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में जनता जनार्दन का आशीर्वाद आशुतोष टंडन को प्राप्त हुआ।