लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया। इसमें समाज के हर तबके के लोग जुड़े रहे।
वहीं उत्तर प्रदेश के आईएएस एवं उत्तर प्रदेश के सूचना व जनसंपर्क विभाग के निदेशक शिशिर ने भी अपनी पत्नी डा.गरिमा सिंह के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। शिशिर व उनकी पत्नी डा.गरिमा सिंह ने गोमतीनगर स्थित एनी बेसंट विद्यालय के बूथ पर मतदान किया और नगर निकाय को और अधिक सशक्त बनाने के लिए लोगों से अपील की।
सूचना निदेशक शिशिर ने कहा कि आप दिनचर्या में थोड़ा सा समय निकाल कर अवश्य मतदान करें। उन्होंने उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव में बिना किसी डर और लालच के मतदान केंद्रों पर मतदान की अपील की।
उन्होंने कहा कि मतदान अपने निजी हितों को ना देखते हुए एक अच्छे ईमानदार और विकास करने वाले उम्मीदवार को ही करें।
ये भी पढ़ें : यूपी नगर निकाय चुनाव में जिलों में ये है मतदान की रिपोर्ट