लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) महिला कबड्डी में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) में खिलाड़ियों के चयन के लिए देश के विभिन्न केंद्रो में ट्रायल आयोजित कर रहा है। साई लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र में यह ट्रायल 27 व 28 फरवरी को होगा।
साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत के अनुसार इस ट्रायल में 16 से 25 साल आयु वर्ग की खिलाड़ी भाग ले सकती है जिनकी यह आय एक जनवरी 2022 को होनी चाहिए।
ये भी पढ़े : साई लखनऊ में महिला कुश्ती एनसीओई में भर्ती के लिए ट्रायल 16 व 17 फरवरी को
उन्होंने कहा कि ट्रायल में आने वाले खिलाड़ियों को 72 घंटे पुरानी कोविड की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। इसके साथ ही आखिरी चयन मेरिट, सीट की उपलब्धता व आयु सत्यापन परीक्षा व अन्य दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा।
यह होनी चाहिए इच्छुक खिलाड़ियों की योग्यता
- आईकेएफ से मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग
- राष्ट्रीय स्तर पर एकेएफआई, एसजीएफआई, एआईयू द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थान
- खेलो इंडिया यूथ गेम्स, एसजीएफआई द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थान
- राज्य चैंपियनशिप, राज्य स्कूल प्रतियोगिता में एकेएफआई, एसजीएफआई द्वारा मान्य प्राप्त प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थान