17वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग : चारमीनार क्लब की जीत में वहाबुल के सात विकेट

0
261
वहाबुल अली
वहाबुल अली

लखनऊ। वहाबुल अली (7 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से चारमीनार क्रिकेट क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में स्टार मॉटेंसरी क्लब को 61 रन से हराया। सी डिवीजन के अन्य मैचों में मेहता क्रिकेट क्लब ने पैंथर्स अकादमी को 70 रन और डिवाइन क्रिकेट क्लब ने आर्य क्रिकेट अकादमी को 137 रन से शिकस्त दी।

मानस क्रिकेट मैदान पर चारमीनार क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.4 ओवर में 153 रन ही बना सका। टीम की ओर से फैजान रजा ने 24 गेंदों पर 4 चौकों से 21 रन की पारी खेली। अमन ने 23 रन, लखन कुमार ने 37 रन, अमन चौरसिया ने 21 रन का योगदान किया।

वहाबुल अली
वहाबुल अली

स्टार मांटेसरी स्कूल से आयोष सिंह ने तीन विकेट जबकि वृहस्पति सिंह और अनन्य सहगल ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में स्टार मांटेसरी क्लब की टीम 19.3 ओवर में 92 रन ही बना सकी।  टीम के सलामी बल्लेबाज आयोष सिंह (32) और श्याम जायसवाल (17) ही टिक कर खेल सके। चारमीनार क्लब से वहाबुल अली ने 5.3 ओवर में एक मेडन के साथ 16 रन देकर सात विकेट हासिल किए।

मेहता क्लब की जीत में चमके रवि मिश्रा

लीग के एनडीबीजी मैदान पर हुए मैच में मैन ऑफ द मैच रवि मिश्रा  (36 रन, तीन विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से मेहता क्लब ने पैंथर्स क्रिकेट अकादमी को 70 रन से हराया। मेहता क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में छह विकेट पर 247 रन का स्कोर बनाया।

रवि मिश्रा
रवि मिश्रा

महताब आलम (66 रन, 56 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) के अर्धशतक के बाद मोहित तिवारी (नाबाद 41), मोहम्मद आजम (40) और रवि मिश्रा (36) ने भी उम्दा पारी खेली। पैथर्स अकादमी से सुमित गुप्ता को तीन विकेट मिले। जवाब में पैंथर्स अकादमी की टीम निर्धारित  ओवर में नौ विकेट पर 177 रन ही बना सकी।

सलामी बल्लेबाज रमन पाल सिंह (31) के बाद समर्थ दीक्षित (49) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। मेहता क्लब से हिमांशु राज और रवि मिश्रा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।

डिवाइन क्लब की जीत में शुभम चौधरी का कमाल

एक अन्य मैच में मैन ऑफद मैच शुभम चौधरी (78) के अर्धशतक सहित गेंदबाजी में  चार विकेट हासिल करने से डिवाइन क्लब ने आर्य क्रिकेट अकादमी  को 137 रन से हराया। डिवाइन क्लब  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 254 रन का स्कोर बनाया।

ये भी पढ़े : 17वीं बीबीडी ए डिवीजन लीग : एलडीए कोचिंग की जीत में तेजस्व का पंजा

सलामी बल्लेबाज शुभम चौधरी (78 रन, 76 गेंद, 13 चौके) के बाद आलोक यादव ने 38 रन और हेमंत तिवारी ने 39 रन जोड़े। आर्य अकादमी से आलोक सिंह और अजय पाल को दो-दो मिले।

जवाब में आर्य अकादमी की टीम  33.1 ओवर में 117 रन पर आल आउट हो गयी।  टीम से आदित्य प्रभु ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। डिवाइन क्लब से शुभम चौधरी को चार विकेट और अंकित कुमार को तीन विकेट  मिले।

डी डिवीजन लीग : एसआरके की जीत में विशाल और शशांक के अर्धशतक

लखनऊ । मैन ऑफद मैच विशाल राज (नाबाद 51) और शशांक पांडेय (58) के अर्धशतकों से एसआरके क्लब 17वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन क्रिकेट लीग में कल्याणपुर स्ट्राइकर्स को 65 रन से हराया। सीएसडी सहारा गोमतीनगर मैदान पर एसआरके क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 227 रन का स्कोर बनाया।

टीम से शशांक पाण्डेय (58 रन, 59 गेंद,  9 चौके) और विशाल राज (51 रन, 73 गेंद, 4 चौके) ने अर्धशतक जड़ा। कल्याणपुर स्ट्राइकर्स से रोहित वर्मा और वारिस अली ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।

जवाब में कल्याणपुर स्ट्राइकर  निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 162 रन ही बना सका। टीम से अक्षत अग्निहोत्री (नाबाद 100 रन, 103 गेंद, 15 चौके, एक छक्का) ने नाबाद शतक जड़ा लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका। एसआरके क्लब से विपिन कुमार और आर्यन राज को दो-दो विकेट मिले।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here