लखनऊ। मैन ऑफ द मैच रूद्र प्रताप सिंह (4 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी के साथ सीआईडी क्लब ने प्रथम आइरिस क्राउन स्कूल कॉरपोरेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब डीएलएस मेथड के सहारे डीएसएस क्लब को 15 रन से हराकर जीता।
कॅरियर ग्राउंड पर डीएसएस क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.3 ओवर में 63 रन ही बना सका। गौरव सिंह (12) व शाद खान (10) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। टीम के अंतिम तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। सीआईडी क्लब से रूद्र प्रताप सिंह ने चार जबकि अमरदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में सीआईडी क्लब ने अपनी पारी की शुरुआत की थी लेकिन बारिश के चलते मैच रोक देना पड़ा। इसके बाद डीएलएल मैथड के सहारे संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए सीआईडी क्लब ने 10.4 ओवर में 7 विकेट पर 50 रन बनाकर मैच और खिताब जीत लिया।
ये भी पढ़ें : सीआईडी क्रिकेट क्लब आइरिस क्राउन स्कूल कॉरपोरेट टी-20 क्रिकेट के फाइनल में
डीएसएस क्लब से अजहर खान ने 5 विकेट चटकाए। समापन समारोह में आइरिस स्कूल की चेयरमैन डा.हिना फातिमा ने पुरस्कार बांटे।
मैन ऑफ द सीरीज द दिल्ली कैफे के सनी मेहरोत्रा (369 रन), सर्वश्रेष्ठ बैटर डीएसएस के मोहम्मद शरीफ (248 रन), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सीआईडी के आरपी सिंह (16 विकेट), सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक द दिल्ली कैफे के सलमान रिजवी और सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर डीएसएस के जीशान चुने गए।