आत्म रक्षा से ही परिवार व समाज की रक्षा संभव : डॉ.रूपल अग्रवाल

0
135

गो कैंपेन (अमेरिकी संस्था) के सहयोग से और हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में, सिंधी विद्यालय गर्ल्स इंटर कॉलेज, रामनगर, आलमबाग, लखनऊ में “निःशस्त्र आत्मरक्षा कला प्रशिक्षण कार्यशाला” (Self Defence Training Workshop) का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में प्रशिक्षित व कुशल प्रशिक्षकों द्वारा करीब 60 छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गए। “निःशस्त्र आत्मरक्षा कला प्रशिक्षण कार्यशाला” (Self Defence Training Workshop) का शुभारम्भ राष्ट्रगान से हुआ।

फिर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ.रूपल अग्रवाल, सिंधी विद्यालय गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य शोभा चांदवानी, रेड ब्रिगेड की लक्ष्मी विश्वकर्मा, शिक्षिकाओं सांत्वना अवस्थी व लक्ष्मी विधानी ने दीप प्रज्वलन किया।

डॉ.रूपल अग्रवाल ने कहा कि, “आज के समय में, निःशस्त्र आत्मरक्षा कला लड़कियों / महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। महिलाएं हमारे समाज की मूल शक्ति हैं और उन्हें सुरक्षित रहने का पूरा हक है।

हालांकि, आजकल के समय में, स्त्रियों को खुद को सुरक्षित रखने के लिए आत्मनिर्भर बनना भी ज़रूरी है इसलिए, निःशस्त्र आत्मरक्षा कला का ज्ञान होना बहुत महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें : प्रकृति का संरक्षण करना हैं हम सभी की जिम्मेदारी : डॉ रूपल अग्रवाल

अन्याय, दुर्भाग्यशाली घटनाएँ और संदेहास्पद स्थितियों से बचने के लिए, इसका ज्ञान एक सुरक्षा कवच के समान है तथा इसी उद्देश्य से गो कैंपेन (अमेरिकी संस्था) के सहयोग से और हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रेड ब्रिगेड लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

निःशस्त्र आत्मरक्षा कला प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतर्गत विभिन्न आत्मरक्षा तकनीकों और कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया, जो बिना हथियार के खुद को सुरक्षित रखने के लिए उपयोगी हैं। प्रशिक्षण में शारीरिक, मानसिक और तार्किक तरीकों से आत्मरक्षा की कलाएं सिखाई गई।

सिंधी विद्यालय गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य शोभा चांदवानी ने कहा कि हर स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे कि बालिकाएं पढ़ाई के साथ साथ दूसरी गतिविधियों में भी भाग ले सकें और अपना भविष्य और अधिक सुरक्षित बना सकें। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यशाला में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, सिंधी विद्यालय गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या शोभा चांदवानी, रेड ब्रिगेड टीम से लक्ष्मी विश्वकर्मा,

पूजा, अनुपमा, मानसी, समीर हाशमी, शाश्वत पांडे, सिंधी विद्यालय गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं सांत्वना अवस्थी, लक्ष्मी वधानी तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here