भारत सहित विदेश में इस वर्ष रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ ने धमाल मचाया है। चार वर्ष बाद बड़े पर्दे पर लौटने वाले शाहरुख ने शानदार बॉक्स ऑफिस आंकड़ों से पूरी दुनिया को बताया कि वह ‘बादशाह’ क्यों कहलाते है।
इसी बीच फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने फिल्म ‘पठान’ को लेकर अपने विचार साझा करते हुए बोला कि इस फिल्म ने इंडस्ट्री में चल रहे नॉर्थ वर्सेज साउथ की बहस को खत्म किया है।
निर्देशक के अनुसार, ‘पठान’ ने इस धारणा को खत्म किया है कि इस समय केवल और केवल साउथ की फिल्में ही सफल हो सकती है क्योंकि पिछले काफी टाइम से बॉलीवुड फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ रहा था।
राम गोपाल वर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि आखिरकार, किसी फिल्म की सफलता वास्तव में मायने रखती है, भले ही उसका क्षेत्रीय मूल कुछ भी हो यानी वह चाहे साउथ की हो या नॉर्थ की सफलता के बाद यह कोई नहीं देखता।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बोला, ‘पठान ने जो एक काम किया वह पिछले काफी समय से चल रही साउथ फिल्मों की लहर पर ब्रेक लगाना था। पठान से पहले सभी के दिमाग में ऐसी धारणा बनाई थी कि साउथ की फिल्मों को ज्यादा प्यार मिल रहा है और अब कोई भी बॉलीवुड फिल्म नहीं चलने वाली है।
यह तब था जब कंतारा, आरआरआर और केजीएफ – चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही थी। पठान ने उस मिथक को रोका क्योंकि यह एक हिंदी फिल्म थी, जिसे हिंदी निर्देशक और निर्माता ने बनाया था और यह ब्लॉकबस्टर रही।
उन्होंने आगे कहा, ‘आखिरकार, यह एक ऐसी फिल्म है, जिसने काम किया है। यह साउथ और नॉर्थ के बारे में नहीं है। दरअसल, हमारी प्रवृत्ति बन गई है चीजों पर लेबल लगाने की। चाहे एस एस राजामौली का जन्म गुजरात में हो या ओडिशा में, वह फिर भी वही फिल्म बनाएंगे।
राम गोपाल वर्मा का यह बयान तब आया है, जब शाहरुख अपनी अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में है।
बता दें बायकॉट के बावजूद ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। यह 2023 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई और भारत में ही फिल्म ने 543 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा अहम भूमिकाओं में थे। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर बार ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में दिखाई देने वाले है।
सबने फिल्म में एक्टर के अभिनय की जमकर तारीफ की और अब जब शाहरुख खान अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं तो राम गोपाल वर्मा ने भी किंग खान की तारीफ की है। दरअसल, राम गोपाल वर्मा का कहना है कि शाहरुख ने साउथ फिल्मों की हवा पर ब्रेक लगा दिया है।