मेलबर्न भारतीय फिल्म फेस्टिवल : पठान ने जीता पीपल्स चॉइस अवॉर्ड

0
97
फोटो साभार : सोशल मीडिया

भारत ही नहीं दुनिया भर में पठान का जादू चला है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए और साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी।

पठान ने मेलबर्न में चल रहे भारतीय फिल्म महोत्सव में पीपल्स चॉइस अवार्ड जीता है। ये फिल्म आदित्य चोपड़ा के वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल है।

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 सुर्खियों में है। इस अवॉर्ड समारोह में कई हिंदी सिनेमा की फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। ‘पठान’ की भी स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। यहां भी फिल्म और किंग खान का पूरा जादू चला।

पठान को आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया है और सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्शन किया है, जो एक ऐतिहासिक सर्वकालिक ब्लॉकबस्टर है। हिंदी सिनेमा के इतिहास में यह दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ की कमाई की।

पठान में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में है। फिल्म में सलमान खान का कैमियो है, जो एक्शन फिल्म का एक आकर्षण बन गया।

शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म जवान के प्रमोशन में व्यस्त है। इसके लिए भी उन्होंने पठान वाला फॉर्मूला अपनाया है। वह सोशल मीडिया पर ही फिल्म का प्रमोशन कर रहे है। इसके बाद शाहरुख फिल्म डंकी में भी नजर आने वाले है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here