लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के महामंत्री सिद्धार्थ दुबे ने बीते दिनों गोरखपुर में अपनी पुत्री के रेप की आरोपी दिलशाद हुसैन को कचेहरी में वध करने वाले सेवानिवृत फौजी पिता के उठाये गये कदमों की सराहना करते हुये कहा कि पार्टी फौजी पिता को हरसंभव कानूनी मदद पहुंचायेगी।
पार्टी करेगी हरसंभव कानूनी मदद – सिद्धार्थ दुबे
आज यहां जारी अपने बयान में पार्टी नेता श्री दुबे ने कहा कि रेपिस्ट आरोपी का वध करने वाले रिटायर्ड फौजी भागवत निशाद के उठाये गये कदमों के साथ हिन्दू महासभा न सिर्फ पूरी तरह साथ है, बल्कि जरूरत पड़ने पर पार्टी उसे हरसंभव कानूनी मदद देने के लिये भी तत्पर है।
हिन्दू महासभा के महामंत्री ने साफ कहा कि बलात्कार मामले में आरोपी दिलशाद का हुआ वध जैसी घटना कहीं न कहीं न्यायिक प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह लगाती है, सरकार को चाहिए कि बलात्कार मामले में त्वरित सुनवाई कर दोशी लोगों को सजा दे, ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके और भविश्य में गोरखपुर की तरह कोई और पिता कदम उठाने के लिये मजबूर न हो।
श्री दुबे ने न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुये हाल ही में केरल में नन मामले में जमानत पर रिहा किये गये फादर का उदाहरण दिया और कहा कि इस तरह से रेप के आरोपियों को जमानत मिलती रहेगी तो देष में भागवत निशाद जैसे लोगों को पैदा होने से कोई नहीं रोक सकता।
श्री दुबे ने कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल भागवत निशाद के परिवारीजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद पहुंचाने का प्रयास करेगा। मालूम हो कि बीते शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे दिलशाद हुसैन नामक व्यक्ति अपने वकील शंकर शरण शुक्ला के बुलावे पर सुनवाई के लिए अदालत पहुंचा था।
वो कोर्ट के गेट पर खड़ा था तभी पीड़ित लड़की के पिता भागवत निषाद ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दिलशाद के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।