एशियाई युवा और जूनियर बॉक्सिंग : कृष और रवि ने फाइनल में की इंट्री 

0
782
Ravi Saini poses with the coaches after winning 48kg junior boys semi-final at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championship in Amman Jordan on Thursday, March 10,
Ravi Saini poses with the coaches after winning 48kg junior boys semi-final at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championship in Amman Jordan on Thursday, March 10,

नई दिल्ली : भारतीय मुक्केबाज कृष पाल और रवि सैनी ने ओमान के जॉर्डन में जारी एएसबीसी एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 में गुरुवार को शानदार जीत दर्ज करते हुए लड़कों के जूनियर वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

कृष ने 46 किग्रा के सेमीफाइनल में थाईलैंड के कांगपी बोखुनथोड  खिलाफ सर्वसम्मत निर्णय से आराम से अपना मुकाबला जीत लिया। वहीं, रवि सैनी (48 किग्रा) को कजाकिस्तान के बेक्सुल्टन बोरानबेक के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

Krrish Pal (in Red) in action duing the 46kg junior boys semi-final at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championships in Amman, Jordan on Thursday, March 10, 2022
Krrish Pal (in Red) in action duing the 46kg junior boys semi-final at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championships in Amman, Jordan on Thursday, March 10, 2022

कृष ने मुकाबले में आक्रामक शुरुआत की और लगातार अपने पंच दागे। इससे उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को सीधे बैकफुट धकेल दिया। हालांकि थाइलैंड के मुक्केबाज ने दूसरे दौर में कुछ काउंटर अटैक से वापसी करने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें असफल रहे।

कृष ने इस दौरान अपनी ऊंचाई और लंबाई का बखूबी फायदा उठाया और शानदार जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक के मुकाबले में अपनी जगह बना ली। दूसरी ओर, रवि कजाकिस्तान के कुशल प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सतर्क दिखाई दिए। इस दौरान दोनों मुक्केबाजों के बीच पहले राउंड में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला।

लेकिन अगले तीन मिनट में चीजें पूरी तरह से बदल गई। इसके बाद दोनों मुक्केबाजों की ओर से कुछ आक्रामक मुकाबला देखने को मिला। रवि हालांकि, अंतिम दौर में अपनी नब्ज पर काबू रखते हुए सेमीफाइनल के करीबी मुकाबले में परिणाम अपने पक्ष में कामयाब रहा।

Ravi Saini poses with the coaches after winning 48kg junior boys semi-final at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championship in Amman Jordan on Thursday, March 10,
Ravi Saini poses with the coaches after winning 48kg junior boys semi-final at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championship in Amman Jordan on Thursday, March 10,

फाइनल में अब कृष का सामना ताजिकिस्तान के अनुशरवोन फाजिलोव से होगा जबकि रवि के सामने उज्बेकिस्तान के इल्खोमजोन एर्गाशेव की चुनौती होगी।

आज रात के मुकाबलों में, जयंत डागर (54 किग्रा), चेतन (57 किग्रा), यशवर्धन सिंह (60 किग्रा), जैक्सन सिंह लैशराम (70 किग्रा), देव प्रताप सिंह (75 किग्रा), ऋषभ सिंह शिखरवार (80 किग्रा) और गौरव म्हस्के (80+ किग्रा) सहित सात और भारतीय जूनियर मुक्केबाज लड़कों के सेमीफाइनल के लिए रिंग में उतरेंगे।

ये भी पढ़े : एशियाई युवा और जूनियर बॉक्सिंग : रेणु को कांसा, निवेदिता व तमन्ना फाइनल में

भारत के जूनियर मुक्केबाजों ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अब तक 21 पदक पक्के कर लिए हैं। इनमें लड़कियों ने 12 और लड़कों ने नौ पदक हासिल किए हैं। टूर्नामेंट में पुरुषों और महिलाओं के दोनों आयु वर्ग के युवा और जूनियर वर्ग के मुकाबले एक साथ खेले जा रहे हैं। अब तक 11 लड़कियां फाइनल में जगह बना चुकी है।

बुधवार देर रात खेले गए युवा महिला सेमीफाइनल मुकाबलों में शाहीन गिल (60 किग्रा), रवीना (63 किग्रा), प्रियंका (66 किग्रा), मुस्कान (75 किग्रा) ने अपने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की जबकि तनीषा लांबा (54 किग्रा), प्राची (57 किग्रा), प्रांजल यादव (70 किग्रा) और स्नेहा (81 किग्रा) को हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। युवा वर्ग में अब तक सात महिलाएं स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बना चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here