एशियन जूनियर महिला हैंडबाल चैंपियनशिप में भारत का पदक जीतना तय

0
301

नई दिल्ली भारतीय महिला जूनियर हैंडबाल टीम ने  शानदार प्रदर्शन करते हुए अल्माटी (कजाखिस्तान) में खेली जा रही 16वीं जूनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में आज टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम मेजबान कजाखिस्तान को 29-21 से हराकर पदक जीतना तय कर लिया।

भारत ने कजाखिस्तान को 29-21 से हराया

इस मैच में भारतीय लड़कियों ने मध्यांतर तक शानदार अटैक के सहारे 15-09 की बढ़त बना ली थी। यह पहली बार है जब भारतीय लड़कियों ने कजाखिस्तान व उज्जबेकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को हराया।

अल्माटी में खेली जा रही है चैंपियनशिप 

इस बारे में हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि भारत की ओर से भावना ने सर्वाधिक 9 गोल दागे। उनका साथ देते हुए जस्सी व कप्तान प्रियंका ठाकुर ने 5-5 गोल किये। प्रियंका व मोनिका को 4-4 गोल तथा संजना कुमारी को 2 गोल करने में सफलता मिली।

ये भी पढ़े : भारतीय महिला जूनियर हैंडबाल टीम में यूपी के तीन खिलाड़ी

इस दौरान भारतीय टीम की गोलकीपर चेतना ने बहुत ही शानदार खेल दिखाते हुए कई शानदार बचाव किए। भारतीय टीम अब अपना अंतिम मैच सोमवार को थाईलैंड के खिलाफ खेलेगी।  हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री ए. जगन मोहन राव ने कहा कि भारतीय टीम का वापसी के बाद दिल्ली पहुंचने पर शानदार स्वागत किया जायेगा।

भारत का अंतिम मैच थाईलैंड से 14 मार्च को

वहीं टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर हैंडबॉल जगत में खुशी की लहर दौड़ गयी। हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री ए.जगन मोहन राव, कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, महासचिव डा. तेजराज सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि अंतिम मैच में भी भारतीय टीम इसी प्रकार शानदार प्रदर्शन करते हुये जीत दर्ज करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here