खेलो इंडिया व मोटो जीपी के बाद यूपी में होगी नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप

0
91
साभार : गूगल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल टूर्नामेंटों का केंद्र बनता जा रहा है। खेलो इंडिया और मोटो जीपी भारत जैसी टूर्नामेंटों के आयोजन के बाद अब दूसरे नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है।

नोएडा के इंडोर स्टेडियम में पांच से आठ अक्टूबर के बीच इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। योगी सरकार की खेल व प्लेयर्स को आगे बढ़ाने की नीति का परिणाम है कि खेल टूर्नामेंटों का आयोजन करने वाली सरकारी और निजी क्षेत्र की संस्थाओं की पहली पसंद यूपी बन गया है।

इस टूर्नामेंट में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एथलीट्स के साथ भारतीय सेना की टीम भी हिस्सा लेगी। चैंपियनशिप में महिला और पुरुष वर्ग के प्लेयर्स को मिलाकर कुल पांच हजार एथलीट्स भाग लेंगे, जो आठ से पचास आयु वर्ग के होंगे।

इस आयोजन में 7500 से अधिक आगंतुकों के आने की उम्मीद है, जिसमें टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी भी हैं। टूर्नामेंट में ज्यादा से ज्यादा दर्शक आएं इसको लेकर सरकार और आयोजकों की तरफ से सोशल मीडिया के विभिन्न टूल्स का इस्तेमाल कर जमकर ब्रांडिंग हो रही है।

इस बारे में नोएडा ताइक्वांडो एसोसिएशन आयुषी केतकर ने कहा कि “इस मेगा इवेंट का स्वरूप भारत में अब तक हुए किसी भी नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप से बड़ा होगा।

इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सरकार ने आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर प्लेयर्स के लिए वर्ल्ड क्लास का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है।

इसके अलावा प्लेयर्स के भोजन, रुकने और प्रैक्टिस करने के लिए सर्वोत्तम व्यवस्थाएं की गई हैं। यही नहीं देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभाग करने वाले प्लेयर्स के साथ आने वाले कर्मचारियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here