लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश इकाई ने यहां कुर्सी रोड स्थित प्रदेश कैम्प कार्यालय में विजयदशमी पर्व के मौके पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी सहित प्रदेश एवं विभिन्न इकाई के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
सनातन धर्म में शास्त्र के साथ शस्त्र का भी बताया महत्व
पूजन के उपरान्त मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुये हिन्दू महासभा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि सनातन धर्म के धार्मिक ग्रन्थों में शास्त्र के साथ शस्त्र को भी महत्व दिया गया है, इसलिये शास्त्र को जानने और समझने के साथ-साथ राष्ट्र और धर्म के साथ आत्म रक्षा के लिये शस्त्र को उठाना भी जरूरी है।
हिन्दू महासभा उ.प्र. कैम्प कार्यालय में हुआ शस्त्र पूजन
त्रिवेदी ने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुये कहा कि हिन्दू समाज ने अगर शास्त्र के साथ शस्त्र के महत्व को समझा होता तो आज देश टुकड़ों में न बंटा होता और आज भी अखण्ड हिन्दुस्तान के रूप में स्थापित होता। इसके साथ ही त्रिवेदी ने कहा कि हिन्दु समाज की नारियों को चाहिये उन्हें भी अपनी आत्मरक्षा के लिये गैर लाईसेन्सी तमाम तरह के शस्त्रों को अपने पास न सिर्फ रखें बल्कि उसे चलाने का विधिवत प्रशिक्षण लें।
ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने टीलेवाली मस्जिद में अनाधिकृत गतिविधियों पर लगायी रोक