लखनऊ। मैन ऑफ द मैच आदर्श यादव (101) के शतक व लक्ष्य गुप्ता (77) के अर्धशतक से मल्टी क्रिकेट अकादमी ने 17वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में यूनिक स्पोर्टिंग को 78 रन से हराया। दिन के दूसरे मैच में लखनऊ रिक्रिएशन क्लब (एलआरसी) ने यूनिटी क्रिकेट क्लब को 328 रन के बड़े अंतर से पराजित किया।
डा.अखिलेश दास स्टेडियम पर मल्टी क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 277 रन का स्कोर बनाया। टीम के सलामी बल्लेबाज आदर्श यादव ने 90 गेंदों पर 12 चौके व एक छक्के से 101 रन की शतकीय पारी खेली।
इसके अलावा लक्ष्य गुप्ता (77 रन, 81 गेंद, 14 चौके) ने अर्धशतक जड़ा। यूनिक स्पोर्टिंग से सौरभ मोदी व गौरव पाण्डेय को दो-दो विकेट मिले। जवाब में यूनिक स्पोर्टिंग लक्ष्य का पीछा करते हुए 35.2 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट हो गया।
टीम से आयुष शर्मा (80 रन, 83 गेंद, 9 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़ते हुए सर्वाधिक रन बनाए। वहीं मंगलम तिवारी ने 25 व गौरव पाण्डेय ने 20 रन का योगदान किया। मल्टी अकादमी से अक्षत बाजपेयी, दिलीप यादव व सक्षम चौधरी ने दो-दो विकेट हासिल किए।
एलआरसी की जीत में सैफ का दोहरा शतक
आर्यवर्त क्रिकेट मैदान पर लखनऊ रिक्रिएशन क्लब (एलआरसी) ने मैन ऑफ द मैच मो.सैफ अहसन (209) के दोहरे शतक से यूनिटी क्लब को 328 रन से हराया। एलआरसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 479 रन का स्कोर बनाया।
मो.सैफ अहसन ने मात्र 96 गेंदों पर 30 चौके व नौ छक्के से 209 रन की आतिशी पारी खेलते हुए दोहरा शतक पूरा किया। मो.शरीफ (61 रन, 36 गेंद, 11 चौके, एक छक्का) व अभिषेक मिश्रा (54 रन, 36 गेंद, 7 चौके, दो छक्के) ने अर्धशतक जड़े। हर्ष कुमार ने 32 व उज्जवल सिंह ने 25 रन का योगदान किया।
यूनिटी क्लब से सृजन मिश्रा व ओम शुक्ला को दो-दो विकेट मिले। जवाब में यूनिटी क्लब 34.4 ओवर में 152 रन ही बना सका। ओम शुक्ला (49) ने सर्वाधिक रन बनाए।
ये भी पढ़े : 17वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग : पैरामाउंट क्लब की चार विकेट से जीत
उनके अलावा सृजन मिश्रा (31), रवि यादव (16) व अथर्व अवस्थी (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। टीम के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। एलआरसी से मो.शरीफ ने चार विकेट हासिल किए। अलीश, रोहित कुमार व रामू यादव को दो-दो विकेट मिले।