लखनऊ। मोहम्मद सैफ (119) ने अखिल इंफ्रा की ओर से शानदार शतक जड़ने के बाद उम्दा गेंदबाजी करते हुए तीन उपयोगी विकेट हासिल किए। इसके चलते अखिल इंफ्रा ने 17वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन क्रिकेट लीग के फाइनल में साउंड इमेजेस को 85 रन से हराकर खिताब जीत लिया।
17वीं बीबीडी ए डिवीजन क्रिकेट लीग
सेठ आनन्द राम जयपुरिया मैदान पर अखिल इंफ्रा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज उवैस अहमद (9) और अजीत वर्मा (26) के बाद मोहम्मद सैफ ने 113 गेंदों पर 12 चौके व 2 छक्के से 119 रन की शतकीय पारी खेली।
फाइनल में अखिल इंफ्रा ने साउंड इमेजेस को 85 रन से किया पराजित
उमंग शर्मा ने 60 गेंदों पर 7 चौके व 3 छक्के से 78 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा। अमित चोपड़ा ने 13 और अंकुर मलिक ने 37 रन की नाबाद पारी खेली। साउंड इमेजेस से अम्बिकेश्वर मिश्रा ने दो विकेट हासिल किए। मुनिंद्र मौर्या व अली मुर्तजा को एक-एक विकेट मिले।
ये भी पढ़े : फैज व मुफिश के कमाल से साउंड इमेजेस फाइनल में
जवाब में साउंड इमेजेस की टीम 35.2 ओवर में 218 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज हिमांशु शर्मा (72 रन, 76 गेंद, 7 चौके) और यादवेन्द्र सिंह (45 रन, 45 गेंद, 7 चौके) ने पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदार की। उनके बाद सिद्धार्थ दास ने 31 और अदील बाकर ने 17 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
अखिल इंफ्रा से मोहम्मद सैफ ने तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। विपिन चन्द्रा, विकास सिंह और अभिनव दीक्षित को दो-दो विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच अखिल इंफ्रा के मो.सैफ चुने गए। विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ द टूर्नामेंट सौरभ दुबे, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अमित चोपड़ा और सर्वश्रेष्ठ गेंदबा आकर्ष श्रीवास्तव चुने गए।