लखनऊ। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से बंद रहे प्रदेश के विभिन्न खेलों के स्पोर्ट्स हास्टल को खोलने की तैयारी की प्रक्रिया प्रदेश के खेल विभाग ने और तेज कर दी है। इसके अंतर्गत जिला व मंडल स्तरीय ट्रायल विभिन्न जिलों में 11 अप्रैल से 27 अप्रैल तक होंगे। इसके बाद राज्य स्तरीय ट्रायल एक से चार मई तक आयोजित किए जाएंगे।
इस क्रम में लखनऊ मंडल में जिला व मंडल स्तरीय ट्रायल केडी सिंह बाबू स्टेडियम व चौक स्टेडियम में होंगे।
इसमें बालक जिमनास्टिक अंडर-12 और बालक तैराकी अंडर-12 आयु वर्ग में 11 अप्रैल को जिला व 20 अ
प्रैल को मंडल स्तरीय ट्रायल, बालिका जिमनास्टिक अंडर-12 व बालिका तैराकी अंडर-12 आयु वर्ग में में जिला ट्रायल 12 अप्रैल व मंडल ट्रायल 21 अप्रैल को , बालक कुश्ती अंडर-15 व बालक हॉकी अंडर-15 आयु वर्ग में जिला ट्रायल 11 अप्रैल व मंडल स्तरीय ट्रायल 20 अप्रैल को और बालिका कुश्ती अंडर-15 व बालिका हॉकी अंडर-15 आयु वर्ग में जिला ट्रायल 12 अप्रैल व मंडल स्तरीय ट्रायल 21 अप्रैल को होंगे। इसके साथ अन्य खेलों के ट्रायल होंगे।
ये भी पढ़े : स्पोर्ट्स हास्टल में प्रवेश की चाह रखने वाले खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी
राज्य ट्रायल के बाद संभावितों का केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर 11 से 25 मई तक विभिन्न जिलों में संचालित होगा। खेल निदेशालय के अनुसार ट्रायल में भाग लेने के लिए अंडर-15 आयु वर्ग (एक अप्रैल 2022 को उम्र 15 साल से कम) के खिलाड़ी बालक फुटबाल, बाक्सिंग, क्रिकेट, जूडो तथा बालक व बालिका हाकी, वालीबाल, एथलेटिक्स, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, टेबुल-टेनिस, हैंडबाल व तीरदांजी में भाग ले सकते है। इसके साथ अंडर-12 आयु वर्ग (एक अप्रैल 2022 को उम्र 12 साल से कम) में बालक व बालिका जिम्नास्टिक और तैराकी के खेलो में ट्रायल होंगे।
जिला व मंडल स्तरीय ट्रायल सुबह आठ बजे से आयोजित होंगे। ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक अपने स्कूल द्वारा दिए गए जन्मप्रमाणपत्र को बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित कराके लाना अनिवार्य होगा। चयन में भाग लेने के इच्छुक किसी भी कार्यालय दिवस में सुबह 10 से शाम 5 बजे के मध्य फार्म प्राप्त कर सकते हैं।