हिंदुस्तान फायर आठ विकेट की जीत से अंतिम 16 में

0
394
प्रतीकात्मक चित्र : सोशल मीडिया
प्रतीकात्मक चित्र : सोशल मीडिया

लखनऊ। हिंदुस्तान फायर क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन क्रिकेट लीग के पहले दौर के मैच में एक्सर क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। एनडीबीजी ग्राउंड पर एक्सर क्लब निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.5 ओवर में नौ विकेट पर 105 रन ही बना सका।

17वीं बीबीडी डी डिवीजन क्रिकेट लीग

टीम  से सलामी बल्लेबाज जितेंद्र कुमार (25) व शिवांश राज (13) ही टिक कर खेल सके। हिंदुस्तान फायर से अशद अनवर ने 2.5 ओवर में 15 रन देकर चार और सौरभ शुक्ला ने 6 ओवर में एक मेडन के साथ 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

मैन आफ द मैच हिंदुस्तान फायर के अशद अनवर
मैन आफ द मैच हिंदुस्तान फायर के अशद अनवर

जवाब में हिंदुस्तान फायर क्लब की टीम ने 18 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज नमन तिवारी (58 रन, 59 गेंद, 9 चौके) ने नाबाद अर्धशतक जड़ा।

उन्होंने पहले विकेट के  लिए ऋतिक सिन्हा (27) के साथ 62 रन की साझेदारी की। वहीं भाव सेठ ने नाबाद 13 रन का योगदान किया। एक्सर क्लब से अंकित यादव को दो विकेट मिले। मैन आफ द मैच हिंदुस्तान फायर के अशद अनवर चुने गए।

यशपाल सिंह क्रिकेट लीग : आशीष नेहरा अकादमी अंतिम चार में

लखनऊ। आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने डा.यशपाल सिंह स्मारक सी व डी डिवीजन क्रिकेट लीग के चौथे क्वार्टर फाइनल में एसडीएस क्रिकेट अकादमी को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। एसआरके कॉलेज ग्राउंड पर एसडीएस क्रिकेट अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 ओवर में 110 रन ही बना सका।

मैन ऑफ द मैच शुभांकर शुक्ला
मैन ऑफ द मैच शुभांकर शुक्ला

स्वाभिमान सिंह (42 रन, 50 गेंद, 6 चौके, एक छक्का) और संतोष रोशन (20)  ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। आशीष नेहरा अकादमी से अनिकेत के.सिंह ने तीन जबकि  अंशुल कपूर व आदित्य चित्रांश ने दो-दो विकेट हासिल किए।

जवाब में आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने मैन ऑफ द मैच शुभांकर शुक्ला (नाबाद 67 रन, 51 गेंद, 10 चौके, तीन छक्के) और अंशुल कपूर (नाबाद 27) की अविजीत पारियों से 16.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर मैच जीत लिया।

ये भी पढ़े : तैयारियां पूरी, प्रदेश के स्पोर्ट्स कॉलेजों में भर्ती के लिए ट्रायल अगले माह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here