धारदार गेंदबाजी की बदौलत पार्थ क्रिकेट अकादमी अंतिम चार में

0
838
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच पौरुष मिश्रा (4 विकेट) व अतुल कुमार (3 विकेट) की गेंदबाजी से पार्थ क्रिकेट अकादमी ने 17वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग के कम स्कोर के क्वार्टर फाइनल मैच में संदीप क्रिकेट अकादमी को 36 रन से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

17वीं बीबीडी सी डिवीजन क्रिकेट लीग

एनडीबीजी क्रिकेट मैदान पर पार्थ क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 94 रन बनाए। टीम के अंतिम बल्लेबाज धनंजय कुमार  (23) ने सर्वाधिक रन बनाए।

उनके बाद पवन कुमार (20) एवं अंशुमान सिंह व अतुल कुमार (13-13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। टीम के तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। संदीप क्रिकेट अकादमी से मोहित विश्वकर्मा ने 8 ओवर में एक मेडन के साथ 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। रत्नेश यादव को दो विकेट मिले।

मैन ऑफ द मैच पौरुष मिश्रा
मैन ऑफ द मैच पौरुष मिश्रा

जवाब में संदीप क्रिकेट अकादमी की टीम 19.1 ओवर में 58 रन पर ढेर हो गयी। टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाज 11 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गए। इसके बाद सलमान अली (19) व यश यादव (15) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।

टीम के अंतिम तीन बल्लेबाज शून्य के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए। पार्थ क्रिकेट अकादमी से पौरुष मिश्रा ने 7.1 ओवर में एक मेडन के साथ 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। अतुल कुमार ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

विजय यादव के आलराउंड प्रदर्शन से एमएफपीसी फाइनल में
मैन ऑफ द मैच एमएफपीसी के विजय यादव
मैन ऑफ द मैच एमएफपीसी के विजय यादव

लखनऊ। मल्टी फैसिलिटी प्रोफेशनल क्रिकेट एरिना (एमएफपीसी) ने डा.यशपाल सिंह स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी को 18 रन से हराया। एसआरके कॉलेज ग्राउंड पर एमएफपीसी की टीम 38.2 ओवर में 217 रन ही बना सकी। शीर्ष दो बल्लेबाज सात रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गए।

उसके बाद विजय यादव ने 94 गेंदों पर 6 चौके व 6 छक्के से 99 रन की पारी खेली और एक रन से शतक से चूक गए। इसके अलावा मो.रिजवान (26), मोनू पासवान (नाबाद 24), मनीष यादव (23) और अरविंद राजपूत (20) ही टिकाऊ पारी खेल सके।

ये भी पढ़े : अंकित व चंदन की गेंदबाजी से डिवाइन क्लब अंतिम आठ में

आशीष नेहरा अकादमी से अंशुल कपूर ने 7.2 ओवर में 49 रन देकर चार और अमन राज ने 8 ओवर मे एक मेडन के साथ 44 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। जवाब में आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी की टीम 35.4 ओवर में 199 रन पर ऑल आउट हो गयी।

हर्षवर्द्धन (40) और यशवर्द्धन (नाबाद 40) ने सर्वाधिक रन बनाए। उसके बाद अंशुल कपूर (34), शुभांकर (16) और ऋषि वर्मा (14) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

एमएफपीसी से विजय यादव ने 8 ओवर में  34 रन देकर तीन और मनीष यादव ने 8 ओवर में 2 मेडन के साथ 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच एमएफपीसी के विजय यादव चुने गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here