लखनऊ। राजस्थान के धनंजय टिब्बरवाल ने आइटा (अंडर-14 व 16) बालक व बालिका चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में आज लगातार दो उलटफेर करके सबको चौंका दिया। एलपीजी टेनिस अकादमी के कोर्ट पर खेले जा रहे बालक अंडर-16 के पहले सेमीफाइनल में धनंजय ने शीर्ष वरीय मुकुल लोधी को हराकर सबको चौंका दिया।
आइटा (अंडर-14 व 16) बालक व बालिका चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट
धनंजय ने इस मुकाबले में 6-1, 6-2 की जीत से फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश के अधिराज ठाकुर ने पिछले टूर्नामेंट के दोहरे खिताब धारी यूपी के सानिध्य द्विवेदी को रोमांचक मैच में 6-1, 4-6, 7-6 (2) से हराकर इस आयु वर्ग में यूपी की चुनौती का अंत कर दिया।
उलटफेर भरी जीत के साथ राजस्थान के धनंजय बालक अंडर-16 के फाइनल में
इसी के साथ आज खेले गए बालक अंडर-14 वर्ग के क्वार्टर फाइनल में राजस्थान के धनंजय ने ओडिशा के शीर्ष वरीय आदित्य आचार्य के खिलाफ 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के अभिषेक सुबहृण्यम ने यूपी के क्षितिज सिन्हा को 6-2, 6-2 से हराया।
ये भी पढ़े : सासा बालिका अंडर-16 के फाइनल में, कायम रखी यूपी की चुनौती