ड्रॉपआउट के कारणों का समाधान करने से सफल होगा स्कूल चलो अभियान 

0
390

लखनऊ। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘बाल गोपाल शिक्षा योजना’ के
अंतर्गत “स्कूल चलो अभियान” का आयोजन ट्रस्ट के 25/2जी, सेक्टर-25 (निकट स्वर्ण जयंती स्मृति विहार पार्क), इंदिरा नगर कार्यालय में किया गया।

हेल्प यू ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘बाल गोपाल शिक्षा योजना के अंर्तगत स्कूल चलो अभियान

अभियान के तहत ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल तथा न्यासी श्रीमती डॉ.रूपल अग्रवाल ने 11 बालक व बालिकाओं- शुभी, कंचन, आदर्श वर्मा, रुद्रांश, सौरभ, आदर्श रावत, राशी, शिवा, वर्तिका, प्रिंस तथा परी को स्कूल बैग देकर अभियान का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि ट्रस्ट के लिए ‘स्कूल चलो अभियान’ न केवल नैतिक दायित्व है, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य भी है। अपने देश को दुनिया की एक ताकत बनाने के लिए हमें प्रत्येक बच्चे को शिक्षित करना होगा और इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी बच्चों को स्कूल भेजें।

ये भी पढ़े : जीवन में रीसेट बटन नहीं होता, सड़क पर करे नियमाें का पालन : हर्ष वर्धन अग्रवाल 

अभी ‘शिक्षा’ ही एकमात्र ऐसा साधन है, जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन ला सकती है l शिक्षा वास्तव में प्रत्येक नागरिक को सही दिशा दे सकती है व उनके सर्वांगीण विकास की आधारशिला रख सकती है l स्कूल से ड्रॉपआउट हो रहे बच्चों के ड्रॉपआउट के कारणों का पता लगाकर और उनके समाधान से ही स्कूल चलो अभियान सफल हो सकता हैl

ट्रस्ट की न्यासी डॉ.रूपल अग्रवाल ने कहा कि विगत दो वर्ष हम सभी ने सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना का सामना करते हुए व्यतीत किया। कोरोना महामारी से जीवन का प्रत्येक क्षेत्र प्रभावित हुआ, किन्तु स्कूली शिक्षा सबसे अधिक प्रभावित हुई l

मेरी केन्द्र तथा राज्य सरकार से अपील है कि कम साक्षरता दर वाले सभी जिलों को प्राथमिकता दी जाए और राज्य के
प्राथमिक स्कूलों को बेहतर सुविधाओं से लैस किया जाए l किसी को ज्ञानवान बना देना ही जीवन का सबसे पवित्र कार्य है और इसका आधार है शिक्षा ।

ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘बाल गोपाल शिक्षा योजना’ के अंतर्गत आयोजित ‘स्कूल चलो अभियान’ के इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने से पवित्र कार्य और कोई हो ही नहीं सकता है। इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी श्रीमती डॉ.रूपल अग्रवाल तथा ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की उपस्थिति रहीl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here