आईपीएल : गुजरात और लखनऊ के बीच इकाना में जोरदार टक्कर की उम्मीद

0
121
साभार : गूगल

आईपीएल का 21वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। लीग में लखनऊ का यह चौथा मैच होगा, गुजरात के लिए यह सीजन का 5वां मैच होने जा रहा है।

लखनऊ तीन में से दो मैच जीत चुकी है, गुजरात को चार में से दो में हार और दो जीत मिली है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला टक्कर की होने की उम्मीद है। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान नहीं रहने वाला है।

काली मिट्टी से बनी यहां की पिच पर बॉल फंस कर और स्लो आती है। बल्लेबाजों के लिए शॉट पिक करना पाना मुश्किल होता है, लाल मिट्टी की पिच पर बॉल स्पिन के साथ-साथ अच्छा बाउंस भी करती है,जिसके कारण रन बनाना आसान हो जाता है।

ये भी पढ़ें : आईपीएल : लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली जीत, पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया

इस मैदान पर आईपीएल मैचों के रिकॉर्ड की तो कुल 8 मुकाबले हुए हैं। इसमें से 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। सिर्फ तीन बार दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को सफलता मिली है। इस मैदान के पिच पर 56.7 प्रतिशत विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में आया है।

इससे साफ पता चलता है कि इकाना में फास्ट बॉलर का दबदबा रहने वाला है। आईपीएल के 8 मैचों तेज गेंदबाजों ने कुल 55 विकेट लिए हैं, स्पिनर के नाम कुल 42 विकेट दर्ज है। वहीं यहां पहली पारी का औसत स्कोर 154 रन का है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुथार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here