पुष्पा: द रूल का टीजर आउट, अपीलिंग लगा अल्लू अर्जुन का नया अवतार 

0
129
साभार : गूगल

अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित पुष्पा: द रूल का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर रिलीज होने के कुछ ही मिनटों में यह इंटरनेट पर वायरल हो गया है। 15 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह साफ नजर आ रहा है।

टीजर की सफलता इस बात का संकेत दे रही है कि पुष्पा-2 द रूल अपने प्रदर्शन के दिन बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करेगी।

फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अल्लू अर्जुन ने लिखा, “जन्मदिन पर आप सभी की शुभकामनाओं के लिए आपका शुक्रिया। दिल से सभी का आभार। प्लीज इस टीजर को मेरा थैंक्यू समझिए।

टीजर की शुरुआत होती है साड़ी पहने एक शख्स की एंट्री से जो कुछ लोगों की लाश के ऊपर से गुजरता है और फिर कैमरा ऊपर की तरफ जूम करता है तो फैंस को दिखाई पड़ता है अल्लू अर्जुन का बदला हुआ लुक। अल्लू अर्जुन साड़ी पहने और आभूषणों में बिलकुल अलग नजर आ रहे हैं।

हवा में त्रिशूल घुमाते और कई लोगों को सिर्फ एक हुंकार से रुकने को मजबूर कर देते पुष्पा का यह नया अवतार फैंस को बहुत अपीलिंग लगा। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के टीजर की तारीफ करते नहीं थक रहे।

एक सोशल मीडिया यूजर ने इस टीजर पर कमेंट किया, “बॉक्स ऑफिस पर आग लगने वाली है। दूसरे ने लिखा, “रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर। एक शख्स ने लिखा, “यह पुष्पा है। नाम ही काफी है। अल्लू अर्जुन के एक फैन ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया, “क्या स्टाइल है सर। गजब का टीजर है।

इस टीजर में एक भी डायलॉग नहीं है, एक्शन और स्वैग से ही अल्लू अर्जुन ने सबका दिल जीत लिया है। पुष्पा – द राइज साल 2021 में रिलीज हुई थी।

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। 250 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 373 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। पुष्पा के पहले पार्ट को आईएमडीबी पर 7.6 रेटिंग मिली थी और आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। फिल्म के पार्ट-2 का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे।

ये भी पढ़े : शाहरुख खान महिलाओं का बहुत सम्मान करते है : नयनतारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here