लखनऊ। मैन ऑफ द मैच आदित्य कुमार सिंह (हैट-ट्रिक सहित 7 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सहारे लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने एलएन मिश्रा स्मारक अंडर-16 सीएएल क्रिकेट लीग के मुकाबले में आरकेबी क्रिकेट क्लब को 107 रन के बड़े अंतर से हराया। लीग के अन्य मैचों में स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट क्लब व ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने जीत दर्ज की।
स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान पर लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर बनाया। कृष्णा साहू (64 रन, 55 गेंद, 10 चौके) ने अर्धशतक जड़ा। इसके बाद अमन राय ने 35 रन का योगदान किया। आरकेबी क्लब से अनुराग कुमार यादव व जैन अली को 3-3 विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरकेबी क्लब 16.3 ओवर में 52 रन ही बना सका। अंशुमान सिंह व अखिलेश सिंह (14-14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज से अदित्य कुमार सिंह ने 4 ओवर में 3 मेडन के साथ मात्र एक रन देकर सात विकेट हासिल किए। उन्होंने 16वें ओवर में तीन विकेट लेकर अपनी हैट-ट्रिक भी पूरी की। शरद यादव को दो विकेट मिले।
स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्लब की नौ विकेट से जीत
एआर जयपुरिया क्रिकेट मैदान पर स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्लब ने लखनऊ हंटर्ज क्लब को नौ विकेट से पराजित किया। यह मैच 22 ओवर का खेला गया जिसमें लखनऊ हंटर्ज पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 48 रन ही बना सका।
टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका जबकि अर्शलान ने सर्वाधिक 7 रन बनाए। स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्लब से मैन ऑफ द मैच ओम बाजपेयी ने 3.1 ओवर में मात्र नौ रन देकर चार विकेट हासिल किए। ऋषभ कुमार को दो विकेट मिले।
जवाब में स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाकर मैच जीत लिया। वैभव सिंह ने 13 और अमिताभ पाण्डेय ने नाबाद 23 रन का योगदान किया।
ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन चार विकेट से विजयी
एनईआर स्टेडियम पर ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने यूनिटी क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से पराजित किया। यूनिटी अकादमी ने 17.4 ओवर में 102 रन बनाए। युवराज पी.सिंह ने 33, मो.अयान ने 29 व कर्तव्य जैन ने 15 रन का योगदान किया। ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन से शिवेंद्र जायसवाल ने तीन जबकि संतुष्ट यादव व आर्यन उज्जवल ने दो-दो विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़े : अतुल व आदित्य ने लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज को दिलाई जीत
जवाब में ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने 21.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाकर मैच जीत लिया। हरगुन श्रीवास्तव (52 रन, 63 गेंद, 7 चौके) ने अर्धशतक जड़ा जबकि मैन ऑफ द मैच संतुष्ट यादव ने नाबाद 32 रन की पारी खेली।