आईएएस में सीएमएस छात्र आदित्य ऑल इण्डिया टॉपर

0
203

लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस के छात्र आदित्य श्रीवास्तव ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में अखिल भारतीय प्रथम रैंक अर्जित कर पूरे देश में लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है और अपनी मेधा व प्रतिभा से सीएमएस के स्वर्णिम इतिहास में एक अनूठा कीर्तिमान जोड़ दिया है।

सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा.भारती गाँधी एवं सीएमएस प्रबन्धक प्रो.गीता गाँधी किंगडन ने आदित्य की इस अभूतपूर्व सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इस अवसर पर प्रो. किंगडन ने सीएमएस शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया जिनके कठिन परिश्रम से ही छात्रों की नींव मजबूत हुई है। सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या ज्योति कश्यप ने कहा कि आदित्य सदैव ही विद्यालय का मेधावी छात्रा रहा है। उनकी इस सफलता से हम गौरवान्वित है।

ये भी पढ़ें : सीएमएस बच्चों को बना रहा ज्ञानवान व संस्कारवान : दुर्गा शंकर मिश्र

आदित्य ने इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सीएमएस के शैक्षिक वातावरण को दिया है।  आदित्य की सम्पूर्ण प्राथमिक शिक्षा सीएमएस अलीगंज कैम्पस से हुई है एवं सीएमएस अलीगंज कैम्पस से ही आईएससी की परीक्षा 97 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण करने के उपरान्त आईआईटी कानपुर से बीटेक किया।

वर्तमान में आदित्य पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं। विगत वर्ष भी आदित्य ने 236वीं रैंक के साथ आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

परन्तु सर्वोच्चता के शिखर पर पहुंचने की अभिलाषा में उन्होंने एक बार फिर से परीक्षा दी और इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सर्वोच्चता अर्जित कर अपने सपनों को साकार किया है। सीएमएस परिवार को अपने इस होनहार छात्र की अभूतपूर्व सफलता पर गर्व है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here