लखनऊ। सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरिम में चल रहे सात-दिवसीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आईसीएफएफ-2024)’ के दूसरे दिन आज शिक्षात्मक बाल फिल्में देखने का भारी उत्साह छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों में दिखाई दिया।
सीएमएस कानपुर रोड का समस्त परिसर बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों से दिन भर खचाखच भरा रहा।बाल फिल्मोत्सव के दूसरे दिन का उद्घाटन फादर डेनिस नरेश लोबो, विकार जनरल, कैथोलिक डायोसीज, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर किया।
वहीं फिल्म अभिनेता देव जोशी, अभिनेत्री भूमिका गुरंग एवं निर्माता संतोष तिवारी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि फादर डेनिस नरेश लोबो ने फिल्म देखने पधारे छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप इन शिक्षात्मक बाल फिल्मों से यहाँ जो अच्छी आदतें व अच्छे विचार ग्रहण करें,
उसे याद रखें और अपने जीवन में अमल में लायें। ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव’ के अन्तर्गत आज लगभग बारह हजार बच्चों ने 91 देशों की शैक्षिक बाल फिल्मों से प्रेरणा ग्रहण की।
ये भी पढ़ें : सीएमएस बच्चों को बना रहा ज्ञानवान व संस्कारवान : दुर्गा शंकर मिश्र
इनमें द टेक्नोलॉजी, ए ड्रीम विद ओपेन आईज, सुसाइड ड्रोन, अनोखा पिटारा, अप एण्ड डाउन, वन अर्थ, द पार्सल गर्ल, द वाटर फार्मूला, सर्कस शो, डान्स ऑफ इमेजेज, आओ दोस्ती करें, टाउन हाल स्क्वायर,
बड़े काम की चीज, बियोन्ड द स्ट्रीट, ये कैसा जहान, रीवर ऑफ लायन, द आर्ट ऑफ फॉरगिवनेस, गेट मी राइट, व्हेन सिस्टर्स ड्रीम टुगेदर, द पिंक अम्ब्रेला, पापा इस बिग आई एम स्माल आदि प्रमुख रहीं।
‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के अन्तर्गत आज लखनऊ व आस-पास के विभिन्न स्कूलों के हजारों बच्चों के साथ ही भारी संख्या में पधारे शिक्षकों व अभिभावकों ने भी बाल फिल्मों का आनन्द उठाया।
सभी फिल्मी हस्तियों ने एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से मुलाकात की और एक स्वर में कहा कि सीएमएस का यह फिल्म फेस्टिवल बच्चों के नैतिक विकास के लिए बहुत ही अच्छा प्रयास है। इस शुभ कार्य के लिए सीएमएस बधाई का पात्र हैं।