नेवल एनसीसी कैडेट्स के प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा

0
140

लखनऊ के 3 यूपी नेवल एनसीसी यूनिट में वार्षिक एएनओ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता यूनिट के कमान अधिकारी कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवेंदु सक्सेना द्वारा की गई,

जिन्होंने नेवल एनसीसी कैडेट्स के प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर सभी सहयोगी एनसीसी अधिकारियों को संबोधित किया तथा वर्ष 2024-25 के दौरान, नौसैनिक शिविरों, वाॅटरमैनशिप प्रशिक्षण सहित अन्य साहसिक गतिविधियों, सामाजिक सेवा एवं आगामी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आदि विषयों पर चर्चा की।

नेवल एनसीसी यूनिट लखनऊ में वार्षिक एएनओ सम्मेलन आयोजित

इस सम्मेलन में लखनऊ नेवल एनसीसी से संबद्ध प्रमुख शिक्षण संस्थानों के सभी सहयोगी एनसीसी अधिकारीगण उपस्थित हुए। इनमें लेफ्टिनेंट कमांडर डी.के सिंह, सब लेफ्टिनेंट प्रणव मिश्र, सेकेण्ड ऑफिसर्स वीरेन्द्र सिंह तथा जोसेफ मसीह और थर्ड ऑफिसर्स सुदीप बनर्जी, देवेंद्र सिंह, संजय मिश्रा एवं विमलेश गुप्ता शामिल थे।

ये भी पढ़ें : मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-246 का समापन, इन्हें मिले विशेष पुरस्कार

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण वर्ष 2024-25 में होने वाली आगामी गतिविधियों के लिए योजना बनाना एवं नई प्रशिक्षण तकनीक का निर्धारण करना, जिनका उद्देश्य कैडेट्स के कौशल को विकसित करना तथा उनकी शारीरिक फिटनेस आदि को समाहित करना है।

ये भी पढ़ें : सूर्या रेड टीम ने जीती सूर्य पोलो ट्रॉफी, करीबी मुकाबले में सूर्या ब्लूज़ को 6-4 से हराया

इस अवसर पर कमान अधिकारी ने सभी सहयोगी एनसीसी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कैडेटों के भविष्य को आकार देने में उनके द्वारा निभायी जा रही महत्वपूर्ण भूमिका एवं समर्पण भावना की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here