सुनील सक्सेना ने इस उम्र में टेबल टेनिस में दिखाया कमाल, देखें पूरी रिपोर्ट

0
622

लखनऊ। गाजियाबाद के सुनील सक्सेना 70 साल से ज्यादा उम्र के है लेकिन आज टेबल टेनिस खेलते वक्त उनके शॉट देखते ही बन रहे थे। सुनील सक्सेना ने रविवार को आयोजित यूपी स्टेट मास्टर्स टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के साथ पुरुष 70 साल से ज्यादा आयु वर्ग का खिताब जीत लिया।

यूपी स्टेट मास्टर्स टेबल टेनिस चैंपियनशिप

केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित यूपी टीटीए टेबल टेनिस कांप्लेक्स में आयोजित इस चैंपियनशिप में उन्होंने फाइनल में लखनऊ के एमएन खरे को 11-5, 11-6, 5-11, 5-11, 11-7 से मात दी। इसके अलावा 80 साल से ज्यादा उम्र के कानपुर के सतीश पुरी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।

ये भी पढ़े : टाईब्रेकर में जीत से यूनिटी एफसी सेमीफाइनल में, आसाम रेजीमेंट भी अंतिम चार में

महिलाओ में लखनऊ की शशि रस्तोगी और प्रयागराज की राधा तिवारी विजेता रही। दूसरी ओर पुरुषों के विभिन्न आयु वर्गो में प्रयागराज के एके श्रीवास्तव, लखनऊ के राहुल दत्त, ऋषि राज त्यागी और विशाल अरोड़ा विजयी बने।

समापन समारोह में यूपी वेटरन टेबल टेनिस कमेटी के चेयरमैन डा.संजय मुंशी और कन्वेनर एनके लाहिड़ी ने पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर जनरल आरएन मसलदान, पराग अग्रवाल, अमित सिंह व अन्य मौजूद थे।

फाइनल स्पर्धाओं के परिणाम:-

  • पुरुष मास्टर्स 40 साल से ज्यादा:  ऋषि राज त्यागी (लखनऊ) ने सचिन कुमार (लखनऊ) को 11-6, 13-11, 11-8 से हराया।
  • पुरुष मास्टर्स 50 साल से ज्यादा : विशाल अरोड़ा ने डीके पुरुषोत्तम (लखनऊ) को 11-6, 11-5, 11-7 से हराया।
  • पुरुष मास्टर्स 60 साल से ज्यादा: राहुल दत्त (लखनऊ) ने सरोज पांडेय (प्रयागराज) को 11-7, 11-6, 11-8 से हराया।
  • पुरुष मास्टर्स 65 साल से ज्यादा: एके श्रीवास्तव (प्रयागराज) ने संजय मुंशी (प्रयागराज) को 11-6, 11-3, 11-4 से हराया।
  • पुरुष मास्टर्स 70 साल से ज्यादा: सुनील सक्सेना (गाजियाबाद) ने एमएन खरे (लखनऊ) को 11-5, 11-6, 5-11, 5-11, 11-7 से हराया।
  • महिला मास्टर्स 50 साल से ज्यादा: राधा तिवारी (प्रयागराज) ने सरिता गोकर्ण (वाराणसी) को 9-11, 11-5, 4-11, 11-7, 11-7 से हराया।
  • महिला मास्टर्स 60 साल से ज्यादा: शशि रस्तोगी (लखनऊ) ने शालिनी गोयल को 11-7, 6-11, 19-17, 11-5 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here