लखनऊ की जूनियर बालिका बास्केटबॉल टीम ने स्वर्ण जीत रचा इतिहास

0
165

लखनऊ। लखनऊ की जूनियर बालिका बास्केटबॉल टीम ने 34वीं उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में स्वर्णिम सफलता प्राप्त कर इतिहास रच दिया।

बागतप में गत 16 से 22 अप्रैल तक आयोजित इस चैंपियनशिप में लखनऊ की जूनियर (अंडर-19) बालिकाओं ने फाइनल मेरठ को 49-43 से हराकर पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।

ये भी पढ़ें : लखनऊ में होगी राज्य पंजा कुश्ती और परंपरागत-भूले बिसरे खेलों की प्रतियोगिता

इस चैंपियनशिप में लखनऊ की कप्तान राष्ट्रीय सीनियर खिलाड़ी समीहा यूसुफ थी जिनकी कमान में लखनऊ की खिलाड़ियों ने त कड़ी मेहनत, अभ्यास और समन्वय के साथ खेल दिखाते हुए पहला स्थान हासिल किया।

लखनऊ टीम

कप्तान समीहा यूसुफ, अनुष्का चौहान (सीनियर नेशनल खिलाड़ी), तेजस्विनी सिंह (जूनियर नेशनल खिलाड़ी), नव्या सिंह, रेशमा यादव, भाविका त्रिपाठी दिव्यांशी शर्मा, ज्योति यादव, काजल, दृष्टि गुप्ता, शिनाय ओबेरॉय, जान्हवी सिंह, टीम कोच : अश्विनी गुप्ता, मनोज दुबे, टीम मैनेजर : चंद्रलेखा केसरवानी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here