सीएसडी सहारा की जीत में करन शुक्ला का अविजित शतक

0
371

लखनऊ। सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी, गोमतीनगर के तत्वाधान में लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी (रिटायर्ड) अंडर-25 राज्य प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत सोमवार से हुई। पहले दिन खेले गए मैचों में मेजबान सीएसडी सहारा ने बहराईच को 6 विकेट से और बाराबंकी ने एमसीए गोरखपुर को 77 रन से पराजित कर पूरे अंक जुटाए।

लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी (रिटायर्ड) अंडर-25 राज्य प्राइजमनी क्रिकेट

सीएसडी सहारा गोमतीनगर के मैदान पर बहराईच क्रिकेट एसोसिएशन ने सीएसडी सहारा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 176 रन बनाए। निखिल श्रीवास्तव (35) और शाद अहमद (20) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की।

इसके बाद वैभव सिंह ने 33 और अमन अली ने 22 रन बनाये। सीएसडी सहारा से अभिषेक गौड़, जय प्रकाश गुप्ता और सूर्यांश रॉय को दो-दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसडी सहारा ने 36.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर छह विकेट से उम्दा जीत हासिल की।

टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मैन ऑफद मैच करन शुक्ला ने 102 गेंदों पर 12 चौके व एक छक्के से अविजित 101 रन की शतकीय पारी खेली। दूसरी ओर सूर्यांश राय ने 38 रन जोड़े। बहराईच से त्रिपुरेश मिश्रा और अमन अली को दो-दो विकेट की सफलता मिली।

बाराबंकी को पार्थ पटेल ने दिलाई जीत

सहारा स्टेट जानकीपुरम के मैदान पर दूसरे मैच में बाराबंकी की टीम ने मैन ऑफद मैच पार्थ पटेल (26 रन, तीन विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन और सत्यम अवस्थी (62) के अर्धशतकों से एमसीए गोरखपुर को 77 रन से हराया।
बाराबंकी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.2 ओवर में 181 रन के स्कोर पर सभी विकेट गंवा दिये।

टीम से सत्यम अवस्थी की 46 गेंदों पर 13 चौको से 62 रन की अर्धशतकीय पारी के बाद पार्थ पटेल ने 26, फहद ने 24 और गुरवीर सिंह ने 23 रन की पारी खेली। एमसीए गोरखपुर से फुरकान सिद्दीकी, सूरज और विवेक को दो-दो विकेट की सफलता मिली।

ये भी पढ़े : लखनऊ में एशियन चैंपियनशिप की तैयारी करेगी भारतीय ताइक्वांडो टीम

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एमसीए गोरखपुर 25.3 ओवर में 104 रन पर आल आउट हो गया। टीम की पारी लगातार विकेट गिरने के चलते लड़खड़ा गयी।

हालांकि छठवें नंबर पर उतरे विशाल कुमार ने 46 गेंदों पर 5 चौकों की बदौलत 46 44 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली लेकिन टीम जीत से 77 रन दूर रह गयी। बाराबंकी से पार्थ पटेल को तीन विकेट, कृतज्ञ सिंह, शिवम यादव और कुलदीप चौहान को दो-दो विकेट की सफलता मिली।

प्रतियोगिता का उद्घाटन सीएसडी सहारा गोमतीनगर के मैदान पर सहारा इंडिया की वरिष्ठतम् कार्यकर्ता श्रीमती कुमकुम राय चौधरी एवं सहारा इंडिया परिवार से सम्राट नियोगी ने किया। उद्घाटन समारोह में प्रतियोगिता के कप का भी अनावरण किया गया।

इस अवसर पर सहारा इंडिया परिवार से श्रीमती पुखराज नियोगी, श्रीमती तृषा नियोगी, सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फैसल अल्वी व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here