लवलीना ने पूर्व विश्व चैम्पियन चेन निएन-चिन के खिलाफ दर्ज की रोमांचक जीत 

0
285
India’s Lovlina Borgohain (in Blue) in action during the 70kg opening round match against Chen Nien-Chin of Chinese Taipei at the 12th IBA Women’s World Boxing Championships in Istanbul on Monday.
India’s Lovlina Borgohain (in Blue) in action during the 70kg opening round match against Chen Nien-Chin of Chinese Taipei at the 12th IBA Women’s World Boxing Championships in Istanbul on Monday.

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक-2020 में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की लवलीना बोरगोहेन ने इस्तांबुल में जारी आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 12वें संस्करण में भारत को विजयी आगाज दिलाया है। लवलीना ने सोमवार देर रात हुए अपने पहले मुकाबले में चीनी ताइपे की पूर्व विश्व चैंपियन चेन निएन-चिन को परास्त किया।

12वीं आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप

टोक्यो ओलंपिक के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहीं लवलीना 70 किग्रा भार वर्ग के अपने पहले मुकाबले में 3-2 के विभाजित फैसले के साथ अंतिम-16 दौर में पहुंचने में सफल रहीं, जहां उनका सामना शुक्रवार को फेयर चांस टीम की सिंडी नगाम्बा से होगा।

दोनों मुक्केबाजों ने सावधान शुरुआत की। शुरुआती एक मिनट तक तो किसी ने एक भी प्रहार नहीं किया। पूरे संयम के साथ खेल रहीं लवलीना ने पबहले राउंड में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई और जब सही मौका आया तभी अपने लम्बे हाथ पसारे।

ये भी पढ़े : आज अभियान शुरू करेंगी लवलीना, भारतीय मुक्केबाजों को मिला-जुला ड्रॉ

दूसरे और अंतिम राउंड में दोनों के बीच मुक्कों के कुछ अच्छे आदान-प्रदान हुए। इस दौरान चेन ने आक्रमण करने की कोशिश की, लेकिन तेज-तर्रार भारतीय एक अच्छी रक्षा तकनीक के साथ ब्लॉक करने में सफल रही और कांटे के मुकाबले के परिणाम को अपने पक्ष में करने में सफलता हासिल की।

कठिन मैच में सबके सपोर्ट से मैं जीत हासिल कर सकी : लवलीना 

मैच के बाद लवलीना ने कहा, “ ओलंपिक के बाद ये मेरा पहला मैच था। ओलंपिक में बहुत कुछ सीखने को मिला था तो उस सबके ऊपर काम किया था। मुझे देखना था कि ओलंपिक के बाद अपनी कमियों पर काम करने के बाद मैं कहां तक पहुंची हूं और कैसा कर रही हूं।

ये मैच थोड़ा टफ था मेरे लिए लेकिन सबके सपोर्ट की वजह से मैं अच्छा कर पाई औऱ अच्छा बाउट दे पाई। इस जीत के साथ लवलीना बोरगोहेन ने विश्व चैंपियनशिप में 2018 और 2016 में क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने वाली चीनी ताइपे की इस मुक्केबाज के खिलाफ अपना व्यक्तिगत रिकार्ड 2-3 कर लिया है।

चिन के खिलाफ लवलीना की यह लगातार दूसरी जीत है। उल्लेखनीय है कि चिन को ही लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में हराया था और फिर सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने लिए कांस्य पदक पक्का किया था। इससे पहले के तीन मुकाबलों में हालांकि चिन ने बाजी मारी थी।

दूसरे दिन मंगलवार को भारत की नीतू की 48 किग्रा वर्ग में रोमानिया की स्टेलुटा डूटा से टक्कर 

टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को भारत की नीतू अपना मुकाबला खेलती नजर आएंगी। नीतू 48 किग्रा भार वर्ग के शुरुआती दौर में रोमानिया की स्टेलुटा डूटा से भिड़ेंगी। चार भारतीय खिलाड़ियों- शिक्षा (54 किग्रा), मनीषा (57 किग्रा), अंकुशिता (66 किग्रा) और नंदिनी (+81 किग्रा) को अपने-अपने शुरुआती दौर के मुकाबलों में बाई मिली है।

यह साल खास है क्योंकि 73 देशों के 310 मुक्केबाज इस चैम्पियनशिप में भाग ले रही हैं। यह साल खास इसलिए है क्योंकि यह इस प्रतिष्ठित आयोजन की 20वीं वर्षगांठ का प्रतीक है। आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का पिछला संस्करण 2019 में रूस में आयोजित किया गया था। उस समय भारतीय मुक्केबाजों ने एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here